जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मैहर में 2 बच्चों की मौत, 17 संक्रमित, खसरा फैलने की आशंका, जिले के 8 गांव के स्कूल 3 दिनों के लिए बंद

मैहर। एमपी के नवगठित मैहर जिले में खसरे की संदिग्ध बीमारी से दो बच्चों की मौत हो गई है और 17 संक्रमित हैं। इस रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियातन जिला प्रशासन ने 8 गांवों के सभी स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया है। इधर, इस रोग को फैलने से रोकने के लिए एक मेडिकल टीम तैनात की गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एल के तिवारी के मुताबिक “अब तक दो बच्चों की 14 और 16 फरवरी को संदिग्ध खसरे से मौत हुई हैं। उनमें से एक 7 साल का था। आठ गांवों में अब तक 17 बच्चे संक्रमित पाए गए।” इन सभी के लक्षण खसरा से मेल खा रहे हैं।

समारोह में बच्चों को ले जाने पर भी प्रतिबंध

जिले के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 7 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेल्त डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर ने 8 प्रभावित गांवों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार से बुधवार तक बंद करने का आदेश दिया है। कलेक्टर ने इन सभी गांवों के पांच किमी के दायरे में बस्तियों का सर्वे करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रभावित इलाकों में किसी भी समारोह में बच्चों के जाने पर बैन लगा दिया है। फिलहाल, संक्रमित बच्चों के नमूने जांच के लिए भोपाल एम्स भेजे गए हैं। सीएमएचओ के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम प्रभावित गांवों का दौरा करेगी।

क्या होता है खसरा और कैसे करें बचाव

खसरा एक तेजी से फैलने वाला संक्रामक रोग है। अगर इससे बचाव के लिए एहतियात न बरती जाए तो यह तेजी से बच्चों को अपनी चपेट में ले लेता है। खसरा के लक्षणों में बुखार, नाक बहना, सूखी खांसी, लाल आंखें और लाल खुजली वाले चकते शरीर पर आ जाते हैं। हालांकि, डॉक्टरी परामर्श के मुताबिक अगर उपचार लिया जाए तो जल्द ही इस रोग से निदान मिल जाता है। लेकिन कभी-कभी खसरा घातक हो जाता है। हालांकि भारत में वेक्सीनेशन के करण खसरा रोग को नियंत्रित माना जाता है, लेकिन इसके बाद भी कई इलाकों में इसके मामले सामने आते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- बच्चों की पिटाई का VIDEO वायरल, पटवारी ने मांगा सरकार से जवाब, BJP ने कहा- MP को बदनाम करने की साजिश 

संबंधित खबरें...

Back to top button