जबलपुरमध्य प्रदेश

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में सतना का लाल शहीद, कल राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, CM शिवराज ने दी श्रद्धाजंलि

मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक जवान जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। वहीं उनके साथ मुठभेड़ में शामिल 10 से 12 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ASI शंकर प्रसाद पटेल के ऊपर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया था, जिससे वे घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर की कल शाम तक गृह ग्राम पहुंचने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में पुलिस को दौड़ा-दौड़कर पीटा, डीजे बंद कराने पहुंची थी डायल 100, शराबियों ने किया हमला

शिवराज

CM शिवराज ने जताया दुख

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, मध्यप्रदेश सतना के लाल, CISF के जवान श्री शंकर प्रसाद पटेल जी जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं। मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शांति व शोकसंतृप्त परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना करता हूं। ।। ॐ शांति ।।

ये भी पढ़ें: FBI की टीम ने पुलिस कमिश्नर से की चर्चा, ऑनलाइन फ्रॉड पर कार्रवाई को लेकर इंदौर पुलिस को दिया धन्यवाद

CISF में ASI थे शंकर प्रसाद पटेल

बता दें कि मैहर विधानसभा के ग्राम नौगवां के रहने वाले शहीद शंकर प्रसाद पटेल CISF में एएसआई के पद पर पदस्थ थे। जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों के हमले के दौरान ग्रेनेड से उन पर हमला हुआ। जिसमें मौके पर ही वे शहीद हो गए। एएसआई के गांव नौगवां में जैसे ही उनके वीरगति की खबर पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा और तहसीलदार मानवेंद्र सिंह संजय राय शहीद के घर पहुंचे और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

कल पहुंचेगा पार्थिव शरीर

शहीद जवान का पार्थिव शरीर शनिवार शाम को जम्मू कश्मीर से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा, फिर जबलपुर से अमदरा सड़क मार्ग से पैतृक गांव पहुंचेगा। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं, शंकर प्रसाद पटेल के आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने की जानकारी लगने पर सतना सांसद गणेश सिंह ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button