
मप्र के छिंदवाड़ा जिले में बंद कोयला खदान में मंगलवार को 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा अवैध रूप से कोयले की खुदाई के दौरान हुआ। खदान में जहरीली गैस की चपेट में आने से हादसा होने की आशंका है। शव बाहर निकालने के लिए पुलिस और एसडीआरफ की टीम प्रयासरत है।
खदान में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा परासिया से 5 किमी दूर उरधन में बंद पड़ी खदान में हुआ है। जिसमें दो युवक राजेश कुमरे(40) और विक्रम धुर्वे (50) की मौत हो गई। मृतक युवक हर्रई ढाना के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों सोमवार रात को खुदाई का सामान लेकर निकले थे। जब सुबह वे लौटे तो राजेश कुमरे का भाई कमलेश दोनों की तलाश में निकला। बंद कोयला खदान की चट्टानों में बनाई गई सुरंग के किनारे जूते और कपड़े पड़े मिले। उसने सुरंग के अंदर देखा तो कूछ दूर दोनों के सिर दिखाई दिए। दोनों की मौत हो चुकी थी।
खदान में जाने का रास्ता बहुत छोटा है
पुलिस और वेकोलि की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुरानी खदान में चट्टानों में बनाई गई सुरंग का रास्ता इतना छोटा है कि उसमें उपकरण लेकर जाना संभव नहीं है। टीम का कहना है कि उपकरणों के बिना अंदर नहीं जाया जा सकता है। वहीं खदान में जाने की जगह छोटी होने से रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका। अंदर केवल लेटकर घिसटते हुए ही जाना संभव था। खबर लिखे जाने तक दोनों शव खदान के अंदर ही हैं। उन्हें बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही शवों को निकाले जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: MP Assembly Mansoon Session : विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से होगा शुरू, अधिसूचना जारी; 5 दिन चलेगा सत्र