जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कान्हा अभयारण्य से कूनो भेजे गए 14 चीतल

इन चीतलों में 11 नर, 3 मादा शामिल, एक हजार चीतलों की कान्हा से कूनो में होनी है शिफ्टिंग

हर्षित चौरसिया-जबलपुर। प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अब चीतों को कान्हा टाइगर रिजर्व के चीतल छकाएंगे। कूनो में चीतों के पसंदीदा शिकार चीतल के कुनबे को बढ़ाने के लिए 1 हजार चीतलों को वहां भेजे जाने की योजना है। योजना के पहले चरण में कान्हा टाइगर रिजर्व से 14 चीतलों को भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि कूनो में चीतल हैं लेकिन उतनी संख्या में नहीं है जिसके चलते कान्हा से चीतलों को भेजे जाने की योजना तैयार की गई है। योजना के मुताबिक 1 हजार चीतलों को शिफ्टिंग किए जाने के लिए कई चरण होंगे। इसके पहले चरण में भेजे गए 14 चीतलों में 11 नर है और 3 मादा चीतल हैं। इसी अनुपात के अनुसार आगे भी वन्यजीवों की शिफ्टिंग को प्लान किया गया है।

सीधे जंगल में छोड़ेंगे

वन विभाग के मुताबिक कान्हा टाइगर रिजर्व से शिफ्ट किए गए चीतलों को सीधे कूनो के जंगल में कुलाचे मारेंगे। हालांकि इससे पहले इनका एक बार हेल्थ चेकअप होगा लेकिन ये बाड़े में नहीं रहेंगे। इन पर नजर रखने के लिए विभाग की एक टीम भी रहेगी।

पहले भी दूसरी जगह छोड़े

कान्हा से आए चीतलों को सीधे जंगल में रिलीज किया जाएगा। कूनो में पहले से भी चीतल हैं लेकिन कान्हा से योजना के पहले चरण में चीतलों को सफलतापूर्वक लाया गया है। -उत्तम कुमार शर्मा, डायरेक्टर सिंह परियोजना एवं एपीसीसीएफ वन विभाग

पहले चरण में 14 चीतलों को शिफ्ट किया गया

कान्हा से एक हजार चीतलों की शिफ्टिंग होना है, इसमें पहले चरण में कूनो में 14 चीतलों को भेजा गया है। -सुनील कुमार सिंह, फील्ड डायरेक्टर कान्हा टाइगर रिजर्व

संबंधित खबरें...

Back to top button