अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

फालौदी-जैसलमेर हाईवे पर हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर से 6 की मौत; एक की हालत गंभीर

राजस्थान के जोधपुर जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फलौदी-जैसलमेर हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को जोधपुर राजकीय चिकित्सालय में रेफर किया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है बोलेरो सवार फलौदी के जुनेजा ढाणी के रहने वाले थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

आज की अन्य खबरें…

बैतूल में बोलेरो की टक्कर से जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष की मौत; दो युवकों की हालत गंभीर

बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक मुख्यालय में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पैदल जा रहे जयस के प्रदेश उपाध्यक्ष और आदिवासी लोक गायक मुकेश धुर्वे (37) की मौत हो गई। जबकि, दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की तबीयत बिगड़ी, अचानक आए चक्कर और मंच पर गिर पड़े; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रायसेन जिले में स्वतंत्रता दिवस की मुख्य परेड में मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के बाद प्रभुराम चौधरी को अचानक चक्कर आ गए और वह मंच पर गिर पड़े। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को उपचार के लिए रायसेन जिला अस्पताल ले जाया गया है। कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं।

इथियोपिया के अमहारा क्षेत्र में एयर स्ट्राइक, 26 की मौत; 50 से ज्यादा घायल

इथियोपिया के अमहारा क्षेत्र में सोमवार देर रात एयर स्ट्राइक हुई। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस दौरान कई इमारतें ध्वस्त हो गईं। हमले के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बता दें, तीन अगस्त को अमहारा के सरकारी बलों और फानो नामक स्थानीय मिलिशिया के लड़ाई शुरू हो गई थी। इथियोपियाई मानवाधिकार आयोग ने दो समूहों के बीच जारी झड़प के कारण गंभीर चिंता व्यक्त की है। वहीं, इथियोपियाई सरकार ने चार अगस्त को अमहारा में छह महीने के आपातकाल की घोषणा कर दी, जिसपर मिलिशिया का कहना है कि इससे देश पर राष्ट्रीय संकट आ सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button