अन्यखेलताजा खबर

Diamond League 2023: नीरज चोपड़ा का जलवा बरकरार, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड, 87.66 मीटर थ्रो के साथ टॉप पर

लुसाने। ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए डायमंड लीग के लुसाने चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया है। चोट से लौटे नीरज ने शुक्रवार रात हुए भाला फेंक आयोजन में 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ इस सीजन लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर 86.13 मीटर थ्रो के साथ चेक रिपब्लिक के जैकुब वादलेज रहे।

बता दें कि भारतीय जेवलिन स्टार नीरज का इस साल में यह दूसरा गोल्ड है। वे मई में दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।नीरज का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है। इससे पहले नीरज एशियन गेम्स, साउथ एशियन गेम्स, ओलिंपिक्स और डायमंड लीग में भी गोल्ड जीत चुके हैं।

यूं जीता गोल्ड मेडल

नीरज ने पिछले महीने प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशियों में आये खिंचाव के कारण तीन शीर्ष स्पर्धाओं में भाग नहीं लिया था। उन्होंने लुसाने में फाउल से शुरुआत की जबकि दूसरे और तीसरे प्रयास में 83.52 एवं 85.04 मीटर के थ्रो किये। उनका चौथा प्रयास भी फाउल रहा लेकिन पांचवें प्रयास में नीरज ने 87.66 मीटर की विजयी थ्रो फेंकी। इसी स्कोर ने उन्हें गोल्ड मेडल दिला दिया। उनका छठा और आखिरी थ्रो 84.15 मीटर का रहा।

इन्होंने हासिल किया सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

जर्मनी के जूलियन वेबर 87.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीता। जबकि, चेक रिपब्लिक के जैकुब वादलेज ने 86.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता। नीरज पिछले साल अगस्त में भी डायमंड लीग के लुसाने चरण में शीर्ष स्थान पर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सितंबर में हुए फाइनल में शीर्ष पर रहकर खिताब जीता था।

नीरज चोपड़ा को PM मोदी ने दी बधाई

मुरली श्रीशंकर 5वें स्थान पर रहे

इसी बीच, पुरुषों की लंबी कूद में भारत के मुरली श्रीशंकर 7.88 मीटर की छलांग के साथ पांचवें स्थान पर रहे। श्रीशंकर ने नौ जून को डायमंड लीग के पेरिस चरण में तीसरा स्थान हासिल किया था। वह इस महीने की शुरुआत में भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के दौरान करियर का सर्वश्रेष्ठ 8.41 मीटर का प्रदर्शन कर पहले स्थान पर रहे थे।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button