राष्ट्रीय

RSS प्रमुख से मुलाकात के बाद इमाम संघ के चीफ बोले- ‘राष्ट्रपिता’ हैं मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में ‘अखिल भारतीय इमाम संगठन’ के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की। बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई। अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है। मुलाकात के बाद डॉ. इलियासी ने मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ और ‘राष्ट्र ऋषि’ भी कहा।

सबसे बड़ा धर्म मानवता : डॉ. इलियासी

डॉ. इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत आज मेरे निमंत्रण पर पधारे। उनके मस्जिद आने से अच्छा संदेश जाएगा। हमारा पूजा करने का तरीका अलग है लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है। हम देश को सर्वप्रथम मानते हैं।

भागवत ने काफिर, जिहादी शब्द के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया

इस मुलाकात में मोहन भागवत ने हिंदुओं के लिए ‘काफिर’ शब्द के इस्तेमाल के मुद्दे को उठाया और कहा था कि इससे अच्छा संदेश नहीं जाता है। वहीं, मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कुछ दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा मुसलमानों को ‘जिहादी’ तथा ‘पाकिस्तानी’ बताए जाने पर आपत्ति जताई थी। मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने भागवत को यह भी बताया था कि ‘काफिर’ शब्द के इस्तेमाल के पीछे मकसद कुछ और है। लेकिन, कुछ वर्गों में अब इसे ‘अपशब्द’ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

मदरसा में बच्चों से मिले भागवत

दोपहर में कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत आजाद मार्केट के मदरसे पहुंचे। यहां उन्होंने मदरसा के बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने मदरसा के बच्चों से पूछा कि वह क्या पढ़ते हैं। भागवत बच्चों से काफी देर तक मुखातिब हुए, यह शायद पहली बार है। जब मोहन भागवत ने अचानक किसी मदरसा का दौरा किया है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button