
इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले दो अलग-अलग जगह लूट की वारदात करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाजार से नकली पिस्तौल खरीदी और धार से एक असली कट्टा भी खरीद लाए। जिसके बाद दो अलग-अलग जगह लूट की वारदात को अंजाम दिया। बहन की शादी में लिया कर्ज चुकाने के लिए आरोपियों ने लूट की वारदातों को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच और जूनी इंदौर थाना पुलिस ने आरोपियों को धार से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार सहित रुपए भी बरामद किए गए हैं।
जीजा ने दिलावाया था देसी कट्टा
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के अनुसार, थाना क्षेत्र में दो जगह बिस्किट व्यापारी और पान मसाला कारोबारी के यहां लूट की वारदात हुई थी। दोनों ही वारदात में जो आरोपी दिखे वह लगभग एक जैसे थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर धार से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। लूट को अंजाम देने वाले बड़ा भाई श्रवण और छोटा भाई अंकित सहित उसके जीजा सोनू और उसके दोस्त शिवम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि, घटना में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा धार से जीजा द्वारा आरोपियों को दिलवाया गया था। गिरफ्तार होने के बाद आरोपियों ने लूट की घटना कबूल की।
2016 में बहन की शादी के बाद हो गया था कर्ज
आरोपियों ने बताया कि, साल 2016 में उनकी बहन की शादी हुई थी। पिता ऑटो चलाते थे, उन्होंने शादी के लिए 7 से 8 लख रुपए कर्जा लिया था। घर का खर्चा और कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद कर्ज से परेशान होकर दोनों भाई कई दिनों तक अलग-अलग कम करते रहे, लेकिन कर्ज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। छोटा भाई अंकित रैपिडो चलाता था और बड़ा भाई अन्य दूसरे काम करता था। दोनों इस कर्ज को उतार नहीं पाए और लूट करने की साजिश रची।
#इंदौर : दो अलग-अलग जगह लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, बहन की शादी के लिए लिया था 8 लाख का कर्ज, चुकाने के लिए वारदात को दिया अंजाम। #जूनी_इंदौर_थाना क्षेत्र का मामला। #Arrest @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wksV7SusUj
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 24, 2023
इन दो व्यापारियों को क्यों बनाया निशाना
पुलिस की मानें तो बड़ा भाई श्रवण 7 साल पहले बिस्किट व्यापारी के यहां काम करता था। रोजाना लाखों रुपया बिस्किट व्यापारी के घर आता था। जिसकी वजह से उसे फ्लैट में आने का रास्ता और व्यापारी रुपया कहां रखता है यह पूरी जानकारी थी। श्रवण को यह पूरा रास्ता और व्यापारी पैसा कहां रखता है याद था। इसलिए उन्होंने कुछ समय पहले बिस्किट व्यापारी को लुटा। जहां पर यही नकली पिस्तौल और देसी कट्टा उन्होंने लूट में इस्तेमाल किए थे।
छोटा भाई रैपिडो चलता था, लेकिन जब रैपिडो का काम बंद हो गया तो अंकित ने एक छोटी सी दुकान भी डाली थी। जहां पर वह पान मसाला बेचने का काम करता था। वहीं कलेक्टर के सामने जिस व्यापारी के यहां अंकित और श्रवण ने लूट की वारदात की थी। अंकित वहां रोज पान मसाला लेने जाता था, जहां उसे मालूम था कि बेसमेंट में दुकान है और कहां से बाहर निकलना है इसलिए अंकित ने इस दुकान को लूट के लिए चुना था।
दोनों ही भाई बीकॉम तक पड़े हुए हैं, लेकिन कर्ज अधिक होने के कारण उन्होंने अपने जीजा से इसके लिए संपर्क किया था। धार से जीजा द्वारा देशी कट्टे का इंतजाम कराया गया और दोनों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया।
(इनपुट – हेमंत नागले)