जबलपुरमध्य प्रदेश

Shahdol News : बंद खदान में चोरी करने गए 4 लोगों की मौत, जहरीली गैस के रिसाव से हुआ हादसा

शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां SECL (साऊथ-ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड) की बंद पड़ी कोयला खदान में कबाड़ चोरी करने गए 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की वजह जहरीली गैस का रिसाव होना बताया जा रहा है। वहीं खदान के बाहर रखवाली कर रहा एक शख्स बच गया। शुक्रवार को 4 मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

चार की मौत, एक निकला किस्मत वाला

खदान में जान गंवाने वाले सभी धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। इनमें राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16, हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विश्वकर्मा (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19 और राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16 शामिल हैं। यह घटना गुरुवार की देर रात की है।

मृतकों के साथी की सूचना पर पुलिस पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव खदान से बाहर निकाले गए। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज शहडोल में चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इनका साथी कबाड़ी चिद्दा उर्फ सिद्धार्थ महतो खदान के बाहर खड़ा था, इसलिए वह बच गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है।

देर रात शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

जांच के लिए एसआईटी का किया गठन

जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइन्स (खदान) में कबाड़ निकालने दौरान इन लोगों की मौत हुई। गैस रिसाव मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एडीजीपी डीसी सागर ने एसपी को निर्देश दिए हैं। मामले की 5 सदस्‍यीय समिति जांच करेगी।

अंडर ग्राउंड इसी खदान में कबाड़ चुराने के लिए घुसे थे चारों युवक।

खदान के बाहर खड़े युवक ने बताई पूरी घटना

खदान में मरने वाले चारों युवकों के पांचवे साथी चिद्दा उर्फ सिद्धार्थ महतो ने बताया कि वो लोग गुरुवार की रात खदान में घुसे थे। वो भी अपने साथियों के साथ खदान के अंदर गया था, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद वो वापस लौट आया और बाहर ही रखवाली करने लगा। काफी देर तक जब चारों युवकों की आवाजें आना अचानक बंद हो गई है। उसने तुरंत घर पहुंचकर अपने बड़े भाई और दोस्त राज के परिजनों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद चारों युवकों के परिजनों ने पुलिस को खबर की। सूचना मिलते ही चारों युवकों के परिजन, धनपुरी पुलिस और प्रशासन की टीम रात करीब 11 बजे मौके पर पहुंची।

मामले की जांच कर रही पुलिस

धनपुरी थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला ने बताया कि बंद कोयला खदान में 4 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, जांच की जा रही है कि घटना किस कारण से हुई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या है। वहीं एसपी कुमार प्रतीक ने शुक्रवार को बताया कि पांच लोग कबाड़ चोरी करने की नीयत से खदान में घुसे थे, उसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है। देर रात सूचना मिलने के बाद 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। चारों लोग अनूपपुर जिले के अमलाई में किसी को कबाड़ बेचते थे। मामले में मर्ग कायम किया है और जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button