क्रिकेटखेल

Virat Kohli Record : विराट कोहली ने सचिन-जयवर्धने को छोड़ा पीछे, 46वें शतक के साथ बनाए कई रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की धमाकेदार फॉर्म जारी है। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़ा। विराट कोहली ने अपनी पारी में नाबाद 166 रन बनाए। कोहली का इस सीरीज में यह दूसरा शतक है। जबकि, वनडे करियर में यह 46वां शतक है। विराट कोहली ने सिर्फ 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। वहीं शुभमन गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया।

इसी के साथ विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। कोहली अब विश्व क्रिकेट के 5 सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन से सिर्फ 3 शतक पीछे हैं। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं। जबकि, कोहली 46 शतक लगा चुके हैं।

सचिन तेंदुलकर को ये रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ 10वां वनडे शतक है। किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का मामले में वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक लगाए हैं। वहीं, विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे शतक लगा चुके हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 9 वनडे शतक लगाए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (टॉप-5)

  • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
  • कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
  • रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन
  • सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन
  • विराट कोहली- 268 मैच, 12754 रन

महेला जयवर्धने को पछाड़ा

विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है। अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले से पहले 267 वनडे में 12588 रन बनाए थे। तीसरे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही सबसे महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया है। विराट से पहले जयवर्धने वनडे में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब किंग कोहली ने जगह बना ली है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

  • सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
  • विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
  • रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
  • रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक
  • सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

  • सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
  • विराट कोहली- 486 मैच, 74 शतक
  • रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button