
इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में पीएससी छात्र के साथ मोबाइल लूट करने वाले दो आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों के पास से पुलिस को अब तक 16 मोबाइल बरामद हुए हैं। वहीं आरोपियों द्वारा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कई लूट की वारदातों की जानकारी भी पुलिस को मिल सकती है। आरोपी के साथ एक नाबालिग भी गिरफ्तार हुआ है, जो कि इन लूट की वारदात में उनके साथ था।
आरोपी छात्रों को बनाते थे निशाना
भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव के मुताबिक, थाना क्षेत्र में पीएससी की तैयारी करने वाले कई छात्र इलाके के हॉस्टल में रहते हैं और उन्हीं छात्रों को आरोपियों द्वारा निशाना बनाया जाता है। पकड़े गए दोनों आरोपी निखिल और नकुल सिंह चावड़ा निवासी वृंदावन कॉलोनी वह आदित्य राठौर निवासी बाणगंगा के साथ एक नाबालिग आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1697901588646355343
आरोपियों के पास से 16 मोबाइल बरामद
पिछले एक माह में आरोपियों द्वारा भंवरकुआं, एरोड्रम, छत्रीपुरा सहित कई जगह मोबाइल स्नेचिंग की घटना की वारदात को भी अंजाम दिया गया है। आरोपियों के पास से 16 मोबाइल बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस दोनों से अन्य पूछताछ भी कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ेें- इंदौर : चोर ने भगवान की दान पेटी भी नहीं छोड़ी, दो दिन पहले ही खुली थी दान पेटी; CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर