ताजा खबरराष्ट्रीय

पुलिस पूछताछ का साइड इफेक्ट, अचानक बिगड़ी एल्विश की तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

एंटरटेनमेंट डेस्क। सांपों की तस्करी और रेव पार्टी के आरोपों से घिरे एल्विश यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। मंगलवार रात पुलिस ने उन्हे बुलाया था और 3 घंटे तक पूछताछ की थी। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस ने 3 घंटे तक 25 से भी ज्यादा सवालों के जवाब मांगे थे। इसके बाद वे अपने घर आ गए थे। इस बीच एल्विश यादव की तबीयत एकाएक बिगड़ गई है, उन्हें बुखार आने के बाद गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

डॉक्टर की सलाह पर हो रही जांच

जानकारी के अनुसार डॉक्टर्स ने एल्विश के लिए डेंगू, मलेरिया और CBC की जांच लिखी है। साथ ही उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। ऐसे में अब एल्विश पुलिस की पूछताछ मे आगे शामिल हो पाएंगे, या नहीं इस पर असमंजस बरकरार है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे एल्विश के बचाव का पैंतरा बता रहे है। फिलहाल एल्विश गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल हो गए हैं।

पूछताछ में बताया वायरल वीडियो का राज

सोशल मीडिया पर एल्विश का वीडियो खूब वायरल है, जिसमें वह सांपो के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, पूछताछ में सांपों की तस्करी मामले में यू-ट्यूबर एल्विश यादव के बाद सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया है। सूत्रों से ली जानकारी के अनुसार पुलिसिया पूछताछ के दौरान एल्विश ने सांपों को लेकर फाजिलपुरिया का नाम लिया था। उन्होंने कहा कि फाजिलपुरिया ने ही अपने गाने की शूटिंग के लिए सांप का व्यवस्था की थी। अब इसे लेकर सिंगर फाजिलपुरिया का रिएक्शन भी सामने आया है।

मेरा इस केस से कोई लेना-देना नही

फाजिलपुरिया ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि पार्टी में सांपों के जहर का यूज होने की जांच पुलिस कर रही है। उन्होंने दोषियों को सजा मिलने की मांग उठाते हुए दावा किया कि वायरल हो रहा वीडियो उनके गाने की शूटिंग के समय का ही । हालांकि फाजिल का दावा है कि वे कभी रेव पार्टीज में नहीं गए और इस केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें- Big Boss ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव पर FIR दर्ज, सांपों की तस्करी का आरोप, 5 अरेस्ट, कोबरा बरामद

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button