
नई दिल्ली। पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बुधवार (26 जून) देर रात उन्हें तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार (27 जून) को दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड से डिस्चार्ज होने के बाद एलके आडवाणी अपने सरकारी आवास पर वापस चले गए।
आडवाणी की सेहत पर अपेडट
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि यूरिन में संक्रमण के कारण उन्हें बुधवार रात करीब 10:30 बजे एम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था। यूरोलाजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमलेश सेठ के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा था। यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और जेरिएट्रिक मेडिसिन के स्पेशेलिस्ट डॉक्टरों की एक खास टीम उनकी देख रेख कर रही थी। बढ़ती उम्र के कारण दिग्गज नेता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उनका समय-समय पर घर पर ही चेकअप किया जाता है।
भारत रत्न से हो चुके हैं सम्मानित
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च 2024 को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। आडवाणी तबीयत के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे। इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके आवास जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
कराची में हुआ था जन्म
भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (96) का जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था। बता दें कि आडवाणी 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं।
साल 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में आडवाणी गृहमंत्री रह चुके हैं। वह उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी थी।
2015 नें उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था। आडवाणी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद ये सम्मान पाने वाले भाजपा और RSS से जुड़े तीसरे नेता हैं।
One Comment