मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रहने वाले एक युवक ने परिवार समेत यूपी के बलरामपुर में जहर खा लिया। इस घटना में युवक की पत्नी और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की पत्नी और दो बच्चों के शव बलरामपुर में स्थित घर में पड़े मिले हैं। शुरुआती पूछताछ में युवक के आर्थिक तंगी से जूझने की बात सामने आ रही है, साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि युवक तंत्र-मंत्र के चक्कर में परेशान रहता था।
भिंड जिले के रहने वाले थे सभी
जानकारी के मुताबिक, ये मामला बलरामपुर में कोतवाली उतरौला के ग्राम लालगंज का है। युवक का नाम मनटोले है और वह पानीपुरी का ठेला लगाता है। युवक मूल रूप से मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के बड़ोखरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक ने परिवार के साथ बुधवार सुबह जहर का सेवन किया था। पुलिस ने मनटोले की पत्नी रेखा (38) व दोनों बच्चों लक्ष्मी (11) और कान्हा (8) के शवों को पीएम के लिए भेजा है। वहीं, युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
भाई को फोन पर दी तंत्र-मंत्र की जानकारी
मनटोले के भाई रामखिलौना कुशवाहा का कहना है मेरे भाई का मंगलवार रात में 11:00 बजे फोन आया था। फोन पर उनका कहना था कि किसी ने परिवार पर कुछ तंत्र-मंत्र कराया हुआ है। सभी की तबीयत खराब हो गई। रेखा व बच्चे उल्टियां कर रहे हैं। देर रात तक बड़ोखरी में परिवार के सदस्यों से मनटोले बात करता रहा। ऊपरी चक्कर मिटाने के लिए देर रात तक तंत्र मंत्र व झाड़-फूंक का सहारा भी परिवार के सदस्य लेते रहे। रात 3:00 बजे के बाद संपर्क टूट गया। बुधवार की सुबह 10 से 11 बजे पर फोन पर संपर्क किया परंतु रिसीव नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: Shivpuri News : कलेक्टर जनसुनवाई में महिला ने खुद पर डाला पेट्रोल, आत्मदाह का किया प्रयास