
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के जनता क्वार्टर स्थित एक बंद पड़ी पानी की टंकी पर सोमवार सुबह युवक शराब के नशे में टंकी पर चढ़ गया। कई घंटों तक वह हंगामा करता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद निगम के अधिकारियों द्वारा युवक को नीचे उतारा गया।
टंकी के नीचे बने चढ़ाव को हटा दिया
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम सुरेंद्र बताया जा रहा है जो कि परदेशीपुरा इलाके का ही रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि बंद पड़ी पानी की टंकी पर कई बार युवक शराब पीकर चले जाते हैं और इसी प्रकार का हंगामा करते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी को बुलाया और टंकी के नीचे बनी चढ़ाव को ही हटा दिया। जिससे अब कोई भी व्यक्ति टंकी पर नहीं चढ़ सकेगा।
#इंदौर : परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक पानी की #टंकी पर चढ़ा। #पुलिस और #नगर_निगम के अधिकारियों ने युवक को नीचे उतारा।@MPPoliceDeptt #IndoreNagerNigam #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NpvAUBtBE1
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 3, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)