अन्यमनोरंजन

क्या टप्पू ने छोड़ दिया है तारक मेहता का उल्टा चश्मा? राज अनादकट ने कहा- सही समय आने पर सबको पता चल जाएगा

टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल, हाल ही में टप्पू यानी की राज अनादकट के शो छोड़ने की खबरें आई थीं। अब खुद ‘टप्पू’ ने अपने शो छोड़ने की खबरों की सच्चाई फैंस को बताई है।

तारक मेहता…शो छोड़ने पर क्या बोले राज?

राज अनादकट से पूछा गया कि क्या उन्होंने फेमस शो का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है? इस सवाल पर एक्टर ने जवाब दिया- “मेरे फैंस, मेरी ऑडियंस, मेरे वेल-विशर्स, इन सभी को पता है कि मैं सस्पेंस क्रिएट करने में बहुत अच्छा हूं। मैं सस्पेंस बनाने में एक्सपर्ट हूं”

राज अनादकट ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वो जो भी डिसाइड करेंगे, उस बारे में फैंस को अपडेट कर देंगे। राज ने कहा- जब सही टाइम होगा, सभी को पता चल जाएगा।

राज के जवाब से फैंस कंफ्यूज

राज ने भव्य गांधी के जाने के बाद 2017 में ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ जॉइन किया था। बीते कुछ सालों में कई बार उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आ चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने हमेशा शो छोड़ने की खबरों को गलत बताया। लेकिन इस बार शो छोड़ने के सवाल पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है।

वहीं इसी साल जून में शो से जुड़े सबसे पुराने कलाकारों में से एक, शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें- TMKOC: ”तारक मेहता” के बाद अब ”बबीता जी” ने भी शो को कहा GoodBye! इस बड़े रियलिटी शो का मिला ऑफर

म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे राज

राज जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो ‘सॉरी सॉरी’ में नजर आने वाले हैं। इस सॉन्ग में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस कनिका मान भी होंगी।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button