ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पता है…चुनाव हार गए, बताओ संगठन कैसे मजबूत करें

विधानसभा चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ प्रदेश प्रभारी का मंथन

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव लड़े कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को मंथन के लिए बुलाया गया। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने पराजित प्रत्याशियों से कहा कि उन्हें पता है कि आप पराजित हो गए हैं, लेकिन यह बताओ कि इसके पीछे क्या कमी रही और आगे संगठन को कैसे मजबूत किया जाए।

वहीं विजयी प्रत्याशियों से भी पूछा कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को कैसे हराया। प्रदेश प्रभारी जीतेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ मंथन की शुरुआत सुबह 11 बजे से होना थी लेकिन बैठक दोपहर 12 बजे के बाद प्रारंभ हुई। इसमें लिखित में हार और जीत के कारण बताना थे। पहले ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के प्रत्याशियों के साथ मंथन हुआ, फिर जबलपुर और इंदौर संभाग के प्रत्याशियों को एक साथ बुलाकर बात की गई।

लहार से चुनाव हारे डॉ. गोविंद सिंह कहते हैं कि उन्होंने लिखित में दे दिया है। संगठन को आगे कैसे मजबूत करना है, चुनाव लड़ने की रणनीति क्या हो सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी मांगी गई।

अनुषांगिक संगठनों पर फोड़ा ठीकरा

पार्टी सूत्रों के अनुसार कई प्रत्याशियों ने कांग्रेस के अनुषांगिक संगठनों पर ठीकरा फोड़ा है। किसी ने फॉर्मेट में लिखा कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का सहयोग नहीं मिला। उनका कहना था कि एनएसयूआई ने छात्रों के बीच कांग्रेस की पैठ नहीं बनाई। यूथ कांग्रेस को लेकर बताया कि युवा नेताओं ने प्रत्याशी को देखकर काम किया। कई प्रत्याशियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। अधिकांश प्रत्याशियों ने लाड़ली बहना योजना को हार का कारण बताया। ईवीएम की समस्या भी बताई गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button