राष्ट्रीय

PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला: गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। अमित शाह ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय होगी। शाह ने पंजाब गृह मंत्रालय से रिपोर्ट तलब की है और उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में सेंध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: फिरोजपुर में PM मोदी की सुरक्षा में चूक, रैली रद्द; केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि इस मामले में पंजाब में हुई सुरक्षा चूक को लेकर गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अमित शाह ने कहा, ‘पंजाब में आज हुई कांग्रेस-निर्मित घटना इस बात का ट्रेलर है कि यह पार्टी कैसे सोचती और काम करती है। लोगों द्वारा कांग्रेस को बार-बार नकारे जाने से यह पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भारत के लोगों से अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए।’

प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोका

पीएम मोदी आज पंजाब में थे। उन्हें फिरोजपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित करना था। वह सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को रोक दिया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गई थी।

पीएम ने कहा, थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया

पीएम मोदी जब रैली रद्द होने के बाद बठिंडा में एयरपोर्ट पर लौटे तो उन्होंने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम (पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी) को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।

ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक: सीएम शिवराज का पंजाब सरकार पर हमला, बोले- शासन की मर्यादाओं को कर रहे तार-तार

संबंधित खबरें...

Back to top button