राष्ट्रीय

UP के देवरिया में बड़ा हादसा: दो मंजिला जर्जर मकान गिरा, पति-पत्नी और 2 साल की बेटी की मलबे में दबने से मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के अंसारी रोड पर सोमवार तड़के 3 बजे जर्जर मकान अचानक से ढह गया। मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो साल की बेटी और उसके माता-पिता शामिल हैं। एक महिला को हल्की चोट आई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए आर्थिक सहायता राशी देने की घोषणा की है।

किराए के मकान में रहता था परिवार

जानकारी के मुताबिक, परिवार अंसारी रोड के पास पुराने जर्जर मकान में किराए पर रहता था। सोमवार को अचानक से मकान ढह गय। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।

मलबे में दबे लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला।

हादसे में दिलीप गोंड़ (35), उनकी पत्नी चांदनी (30) और दो साल की बेटी पायल की दबकर मौत हो गई। दिलीप गोंड़ की मां प्रभावती (65) उस समय किसी काम से उठी थीं, वह घर के बाहर आई थीं। इस वजह से उन्हें हल्की चोट आई।

100 साल पुराना है मकान?

मालवीय रोड पर कुलदीप बरनवाल का मकान है जो जर्जर हो चुका है। इसी मकान में दिलीप गोंड़ का परिवार किराए पर रहता था। आसपास के लोगों का कहना है कि मकान लगभग सौ साल पुराना है। इसमें दिलीप का परिवार लगभग 50 साल से किराए पर रह रहा था। मृतक दिलीप टेंट हाउस में झालर लगाने व मजदूरी का काम करता था। पत्नी लोगों के घरों में बर्तन धोने का काम करती थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button