अन्यअन्यइंदौरखबरें ज़रा हटकेग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

Year Ender 2021: MP में इस साल चला नाम बदलो अभियान; हबीबगंज रेलवे स्टेशन से लेकर इन जगहों का बदला गया नाम

साल 2021 में मध्यप्रदेश के कई शहरों के नाम बदल दिए गए। गौरतलब है कि ये साल प्रदेश के लिए नाम बदलो अभियान पर ही रहा। बात की जाए भोपाल के वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन की जिसका नाम बदलकर रानी कमलापति रखा गया। इसी कड़ी में होशंगाबाद से लेकर इंदौर तक कई शहरों के नामों मे परिर्वतन किया गया है। माना जा रहा है कि आगे और भी कई जगहों के नाम बदले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: याद रहेगा ये साल, कोरोना की दूसरी लहर से लेकर CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश तक की बड़ी घटनाएं जो हर किसी को रहेंगी याद

हबीबगंज रेलवे स्टेशन अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हुआ।

हबीबगंज नहीं अब ‘रानी कमलापति रेलवे स्टेशन’

देश के वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम से रखा गया है। बता दें कि 18 वीं शताब्दी की भोपाल की गोंड रानी रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस पर पुनर्निर्मित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। तीन साल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत 450 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन को आधुनिक हवाई अड्डे जैसी सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया गया है। रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिन्दू रानी और गोंड समाज की शान थीं।

होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया।

होशंगाबाद का नाम ‘नर्मदापुरम’ किया

मप्र में नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम किए जाने की घोषणा की है। सीएम ने कहा, अब से होशंगाबाद शहर नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि मप्र विधानसभा में इस संबंध में अशासकीय संकल्प पेश किया था जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई थी।

भोपाल के मिंटो हॉल का नाम कुशाभाऊ ठाकरे हॉल किया गया।

मिंटो हॉल का नया नाम ‘कुशाभाऊ ठाकरे हॉल’

मप्र की राजधानी भोपाल में स्थित मिंटो हॉल का नाम 26 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदल दिया। सीएम शिवराज ने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में इसका नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल करने की घोषणा की है। सीएम ने इस दौरान कहा कि हम जहां बैठे हैं इसका नाम मिंटो हॉल है। इस विधानसभा भवन में कई लोग बैठे थे। उन्हें यहां तक और लोकसभा तक पहुंचाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे हैं। जिन्होंने पूरे मध्यप्रदेश में वट वृक्ष के रूप में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा किया, इसलिए मिंटो हॉल अब कुशाभाऊ ठाकरे हॉल के नाम से जाना जाएगा।

पातालपानी नहीं अब टंट्या मामा रेलवे स्टेशन

पातालपानी रेलवे स्टेशन का नया नाम टंट्या मामा रेलवे स्टेशन है।

भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद अब इंदौर के पातालपानी रेलवे स्टेशन को भी नया नाम दिया गया है। इसका नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा गया है। टंट्या मामा आदिवासियों के नायक माने जाते हैं। पातालपानी उन्हीं की कर्मस्थली है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि पातालपानी रेलवे स्टेशन अब से टंट्या मामा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

इनका भी बदला गया नाम

  • इंदौर के भंवरकुआं चौराहा अब ‘द नायक टंट्या भील’ के नाम से जाना जाएगा।
  • इंदौर के एमआर 10 पर बन रहे आईएसबीटी इंटर स्टेट बस स्टैंड का नाम भी बदलकर ‘टंट्या मामा’ किया गया।
  • मंडला के महिला पॉलिटेक्निक का नाम रानी फूल कुंवर के नाम पर किया गया।
  • मंडला में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र लाइब्रेरी का नाम राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह के नाम से जाना जाएगा।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: कोरोना के घेरे में रहा ये साल, देश के इन डेस्टिनेशन में सबसे अधिक घूमे पर्यटक

संबंधित खबरें...

Back to top button