राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में IT Raid: बाराती बनकर पहुंचे अधिकारी… जालना में बिजनेसमैन के ठिकानों से 390 करोड़ की संपत्ति जब्त

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में है। महाराष्ट्र के जालना जिले में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यपारी और रियल एस्टेट डेवलपर के यहां छापेमारी की है, जिसमें आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में नकदी, जेवरात मिले हैं। करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त किया है, इसमें 58 करोड़ रुपए कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती के दाने और कई प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं।

कैश गिनने में लगे 13 घंटे

आयकर विभाग ने 1-8 अगस्त तक उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की नासिक ब्रांच ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। छापेमारी में मिले कैश को गिनने में विभाग को 13 घंटे का समय लगा। छापेमारी में 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ। राज्य भर के 250 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल थे।

फिल्मी अंदाज में छापा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अगस्त की सुबह आयकर विभाग की 100 से अधिक गाड़ियां जालना में दाखिल हुईं। इन गाड़ियों पर विवाह समारोह ‘राहुल वेड्स अंजलि’ के स्टीकर लगे थे। सैकड़ों की संख्या में आई इन गाड़ियों के भीतर 250 से ज्यादा आयकर अधिकारी और कर्मचारी थे। गाड़ियों के इतने बड़े काफिले को देख पहले तो जालना निवासियों को कुछ समझ नहीं आया। उन्हें ऐसा लग रहा था कि ये गाडियां किसी शादी समारोह के लिए आई होंगी। कुछ देर बाद पता चल की सैकड़ों गाड़ियों में सवार आए लोग आईटी के अधिकारी हैं और ये मेहमान शादी समारोह में नहीं बल्कि रेड करने के लिए आए थे। इस पूरी छापेमारी के दौरान 120 से ज्यादा गाड़ियों का उपयोग हुआ।

बंगाल और यूपी में हुई थी ताबड़तोड़ कार्रवाई

इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ईडी की कार्रवाई में पश्चिम बंगाल में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से करीब 50 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था। इसके अलावा कई प्रॉपर्टीज को भी ईडी ने अटैच किया था।

ये भी पढ़ें- 29 करोड़ कैश, 5 KG गोल्ड… अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट के टॉयलेट में गड़ा था खजाना, TMC महासचिव बोले- पार्थ चटर्जी को बर्खास्त करो

यूपी के कानपुर में भी एक कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी में 197 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया था। इसके अलावा करोड़ों रुपए की दूसरी प्रॉपर्टीज भी अटैच की गईं थीं।

ये भी पढ़ें- ‘समाजवादी इत्र’ बनाने वाले कारोबारी के ठिकानों पर IT का छापा, रात भर मशीनों से गिने गए नोट; 150 करोड़ की कर चोरी के मिले दस्तावेज

अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में काम कर रहे एक क्लर्क के घर पर हुई EOW की छापेमारी में 85 लाख रुपए कैश बरामद हुआ था। इसके साथ ही क्लर्क की अलग-अलग करीब चार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टीज के कागजातों को जब्त किया था।

ये भी पढ़ें- भोपाल में EOW की रेड : क्लर्क के घर 85 लाख कैश समेत कई प्रॉपर्टी के कागजात मिले, कार्रवाई जारी

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button