खेलताजा खबर

यशस्वी जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंचे

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

दुबई। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर बरकरार हैं। बुधवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 में भारत का केवल एक बल्लेबाज शामिल हैं। विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है विराट नौवें नंबर पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 893 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। आॅस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 818 के साथ दूसरे, आॅस्ट्रेलिया के जो रूट 799 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरियल मिचेल 780 अंकों के साथ चौथे, पाकिस्तान के बाबर आजम 768 के साथ पांचवें, उस्मान ख्वाजा 765 अंकों के साथ छठे, श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने 750 अंकों के साथ सातवें, आॅस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 746 के साथ आठवें, भारत के विराट कोहली 744 अंकों के नौवें और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक 743 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 867 अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए, उसके आर अश्विन 846 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दोनों के बीच अब सिर्फ 21 रेटिंग अंकों का अंतर है। इसके बाद कगिसो रबाडा 834 अंक, पैट कमिंस 828 अंक, जॉश हेजलवुड 818 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।

तेज गेंदबाजों का पूल बनाना चाहते हैं मजूमदार

बेंगलुरू, बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में अब सात महीने ही रह गए हैं और भारत के मुख्य कोच अमोल मजमूदार उससे पहले महिला प्रीमियर लीग के जरिये तेज गेंदबाजों का एक पूल तैयार करना चाहते हैं । झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद भारत का तेज आक्रमण कमजोर हुआ है । इस समय भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर , टिटास साधु और अमनजोत कौर के पास है । मजूमदार ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली श्रृंखला में चार तेज गेंदबाज थे। मैं डब्ल्यूपीएल से तेज गेंदबाजों का पूल बनाना चाहता हूं गेंदबाजी आक्रमण अच्छा होने से काफी फर्क पड़ता है। महिला टी20 विश्व कप सितंबर अक्टूबर में बांग्लादेश में खेला जाएगा । मजमूदार ने शेफाली वर्मा, एस मेघना और रिचा घोष के शानदार फॉर्म पर भी खुशी जताई । उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ा है।

धर्मशाला टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं राहुल

नई दिल्ली। भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांचवां और आखिरी टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उनकी दाहिने जांघ की मांसपेशी में सूजन अभी भी है । राहुल हैदराबाद में पहले टेस्ट के बाद से नहीं खेले हैं लेकिन बीसीसीआई के मुताबिक वह राजकोट में इस महीने की शुरुआत में हुए तीसरे टेस्ट से पहले 90 प्रतिशत फिट थे । वह अपनी चोट को लेकर विशेषज्ञ की राय लेने लंदन गए हैं । भारतीय टीम श्रृंखला जीत ही चुकी है तो टीम प्रबंधन सात मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट के लिए उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेगा राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की धुरी भी । वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना दावा पुख्ता करने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे । आईपीएल के एक सू्त्र ने कहा वह विशेषज्ञ की राय लेने लंदन गए हैं ।

संबंधित खबरें...

Back to top button