
इंदौर। मप्र के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने आज शासकीय होलकर विज्ञान कॉलेज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं नवनिर्मित भवनों के भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ की और कहा कि कोरोना संकट के बावजूद प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 3 घरों के चिराग बुझे : छिंदवाड़ा में होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत
साइंस कॉलेज में किया विकास कार्यों का लोकार्पण
दरअसल, इंदौर में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने शनिवार को शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में 20 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। पिछले दो साल कोरोना संकट के बावजूद कॉलेज में उत्कृष्ट बिल्डिंग, लेबोरेटरी आदि बनकर तैयार हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अभी बहुत सा काम किया जाना है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इंदौर में शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं नवनिर्मित भवनों के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान साथ में मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय मौजूद थे।