इंदौरमध्य प्रदेश

ईट राइट चैलेंज काम्पटीशन में इंदौर देश भर में अव्वल

-भोपाल,उज्जैन,जबलुपर टॉप-10 में शामिल

इंदौर। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर आयोजित राज्य खाद्य सुरक्षा इंडेक्स ईट राइट चैलेंज,ईट राइड स्मार्ट सिटी चैलेंज काम्पटीशन में इंदौर शहर पूरे देश में अव्वल रहा है। भारतीय खाद्य संरक्षा मानक प्राधिकरण नईदिल्ली में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया के मुख्य आतिथ्य में विजेताओं की घोषणा के साथ ही उन्हें पुरस्कार दिए गए। मप्र के खाद्य सुरक्षा प्रशासन आयुक्त डा सुदाम खाड़े ने पुरस्कार ग्रहण किया।
इस प्रतियोगिता में 188 शहरों ने भाग लिया था जिसमें इंदौर ने पहला स्थान अर्जित कर महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। मप्र से कुल नौ जिलों में से इंदौर प्रथम,भोपाल तीसरे,उज्जैन पांचवें और जबलपुर सातवें स्थान पर रहा। यह प्रतियोगिता पूरे देश के विभिन्न शहरों के बीच आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य भारत में ईट राइट नवाचारों को बढ़ावा देना और खाद्य सुरक्षा के नियामकों को सुचारू रूप से पालन और प्रचार-प्रसार करना था।

प्रतियोगिता में रहे ये मानक

-लाइसेंस रजिस्ट्रेशन में बढ़ोतरी
-नमूना संग्रहण
-सर्विलेंस कार्य,
-ईट राइट कैम्पस
-हाईजीन रेटिंग
-विशिष्ट नवाचार

ईट राइट चैलेंज दो की घोषणा

मप्र के खाद्य सुरक्षा प्रशासन आयुक्त डा सुदाम खाड़े के अनुसार प्रतियोगिता के पहले चरण की सफलता के बाद मप्र में जिलों के लिए ईट राइट चैलेंज चरण दो की भी घोषणा की गई है जिसमें मप्र के 25 जिले प्रतिभागी होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button