इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : महाकाल के दरबार पहुंचे WWE रेसलर सौरव गुर्जर, भस्म आरती में हुए शामिल, सनातन धर्म को लेकर कही ये बात

उज्जैन। महाकाल मंदिर में आज भगवान की अलौकिक भस्म आरती हुई। मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए कतार में लगे हुए थे। तड़के 3 बजे मंदिर के पट खोले गए इसके बाद भस्म आरती शुरू हुई। जिसमें रेसलर और कलाकार सौरभ गुर्जर भी शामिल हुए।

महा पंचामृत से किया अभिषेक

उज्जैन के विषय प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना देश की बड़ी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जा रही है। आज तड़के 3 बजे मंदिर के पट खुले इसके बाद भस्म आरती शुरू हुई। इसके पहले भगवान महाकाल को जल से स्नान कराकर दूध, दही, शहद और फलों के रस से महा पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद भांग और चंदन से आकर्षक श्रृंगार कर भगवान को वस्त्र धारण कराए गए। तत्पश्चात बाबा महाकाल को भस्म आरती कर ढोल नगाड़े और शंखनाद से भस्म आरती की गई।

 

दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने : सौरभ

भस्म आरती में भारतीय रेसलर और टीवी सीरियल महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले सौरभ गुर्जर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मंदिर समिति उनका द्वारा महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। दर्शन के बाद सौरभ गुर्जर ने बातचीत में कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन कर में धन्य हो गया हूं। सनातन धर्म को लेकर सौरभ गुर्जर ने कहा, अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर और मस्तक पर त्रिपुंड लगाकर उतरता हूं, ताकि दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- VIDEO : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर से उज्जैन पहुंचे, महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की; गर्भ गृह में पंचामृत से अभिषेक किया

संबंधित खबरें...

Back to top button