ताजा खबरराष्ट्रीय

Rozgar Mela : PM मोदी आज 50 हजार नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर, देशभर में होगा रोजगार मेले का आयोजन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 26 सितंबर को रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरित करेंगे। पीएम सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेले के जारिए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं।

देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित होगा मेला

पीएमओ की जानकारी के अनुसार, ‘रोजगार मेला’ देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। नई भर्तियों में चयनित होने वाले नए कर्मचारी विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, रक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।

युवाओं को राष्ट्रीय विकास में भागीदारी का मिलेगा अवसर

पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

अभ्यर्थी IGOT कर्मयोगी पोर्टल से खुद को कर सकेंगे ट्रेंड

नवनियुक्त अभ्यर्थियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button