
ऋद्धिमान साहा ने अब तक बीसीसीआई (BCCI) को धमकाने वाले पत्रकार का नाम नहीं बताया है। बड़ी बात ये है कि आगे भी वो पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे। साहा ने इसके पीछे की वजह भी बताई है। दरअसल, एक पत्रकार ने साहा पर इंटरव्यू के लिए दबाव डाला था और उनके साथ अभद्रता से पेश आया था। जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर लगातार उठ रही मांग को देखते हुए BCCI ने भी जांच की बात कही थी।
मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना नहीं
साहा ने एक मीडिया हाउस को बताया कि वो पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ” BCCI ने अब तक मुझसे बात नहीं की है। अगर वो मुझसे नाम बताने को कहेंगे तो मैं कहूंगा कि मेरा इरादा किसी का करियर तबाह करना या उसे नीचा दिखाना नहीं है। यही वजह है कि मैंने ट्वीट में नाम नहीं लिया। मुझे मेरे माता पिता ने ये सीख नहीं दी है। मेरे ट्वीट का मुख्य मकसद बस इतना बताना था कि मीडिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस तरह का काम करते हैं।”
गलत होता अगर मैं ट्वीट में नाम बता देता
उन्होंने कहा कि, ‘अच्छा नहीं होता अगर मैं ट्वीट में नाम बता देता। जिसने ये किया वो अच्छे से जानता है। मैंने वो ट्वीट क्यों किया। मैं बस ये चाहता था कि दूसरे खिलाड़ियों के साथ वैसी नौबत ना आए जैसा मेरे साथ हुआ। मैं बस ये बतलाना चाहता था कि जो किया गया वो गलत है और कोई दोबारा वैसा ना कर सके।’
ये भी पढ़ें- ऋद्धिमान साहा को मिली धमकी पर एक्शन में BCCI, बोर्ड करेगा मामले की जांच; पत्रकार पर होगी कार्रवाई!
भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा से हुई बात
साहा ने बताया कि भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा जो अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) का हिस्सा हैं। उनसे उनकी बात हुई है। ओझा ने उन्हें फोन कर कहा कि अगर आपको उस पत्रकार के खिलाफ कोई भी एक्शन लेना है तो BCCI आपके साथ है।
चैट में क्या लिखा था?
साहा की ओर से जारी स्क्रीन शॉट में लिखा था, ‘आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए। यह अच्छा होगा। अगर आप डेमोक्रेटिक तरह से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा। टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक विकेटकीपर को चुना है जो मेरे हिसाब से बेहतर है। आपने भी 11 जर्नलिस्ट चुने जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे। उन्हें चुनिए जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं।’
इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वॉट्सएप पर ही कॉल किया। जब साहा ने कॉल रिसीव नहीं किया तो पत्रकार ने मैसेज कर लिखा, ‘आपने कॉल नहीं किया। मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता और मैं इसे याद रखूंगा। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था।’