
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 17 के घर में हर दिन सदस्यों के बीच घमासान हो रहा है। इन दिनों शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शनिवार के एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में फैंस ने सोचा भी नहीं होगा। इसकी एक झलक लेटेस्ट प्रोमो में दिखाई गई है।
प्रोमो में क्या है ?
बिग बॉस में पहले से ही एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार आए हुए हैं। मगर अब इनकी कहानी में ट्विस्ट आने वाला है। क्योंकि शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में समर्थ जुरेल की एंट्री होने वाली है। जो प्रोमो में खुद को ईशा का बॉयफ्रेंड बताते हैं। साथ ही इस वीकेंड खान ब्रदर्स शो में तड़का लगाते नजर आएंगे। सलमान खान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान शो को होस्ट करने आ रहे हैं।
समर्थ की धमाकेदार एंट्री
प्रोमो की शुरुआत में पहले ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की रोमांटिक तस्वीरें दिखाई गईं हैं, जिसे बाद में ईशा और समर्थ की फोटो से रिप्लेस कर दिया जाता है। जिसे देखकर घरवालों के साथ ईशा और अभिषेक को भी झटका लग जाता है। इसके बाद बिग बॉस समर्थ के शो में आने की जानकारी देते हैं। समर्थ शो में धमाकेदार तरीके से एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं।
फूट-फूटकर रोए अभिषेक
ईशा को दोबारा पाने की कोशिश में जुटे अभिषेक का इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री से काफी दिल टूटने वाला है। प्रोमो में अभिषेक काफी फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। वहीं घर के बाकी सदस्य उन्हें संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
ईशा ने समर्थ से तोड़ा नाता?
वहीं समर्थ और ईशा इस बात पर झगड़ते हुए नजर आते हैं कि, दोनों डेट कर रहे हैं या नहीं। ईशा कहती हैं कि, वह समर्थ को डेट नहीं कर रहीं हैं। इस पर समर्थ काफी नाराज हो जाते हैं और ईशा पर भड़कते हुए बोलते हैं कि वह झूठ बोल रही हैं।
समर्थ जुरेल ने घर में एंट्री लेते ही ईशा से सवाल किया ‘हम डेट नहीं कर रहे?’ इस पर एक्ट्रेस ने न कह दिया। ये सुनते ही समर्थ को काफी बुरा लगता है। वह कहते हैं ‘भगवान ऐसा दुख किसी को न दे। सामने खड़ी मोहब्बत को भी झूठी कहला दे।’ प्रोमो के अंत में अभिषेक और समर्थ की लड़ाई दिखाई गई है।
ईशा ने मांगी माफी
प्रोमो में ईशा बिग बॉस से मांफी मांगते दिखाई दे रही हैं। रात में जब ईशा अकेली होती हैं, तो वो बिग बॉस से माफी मांगती हैं कि वो अचानक से इसे स्वीकार नहीं कर पाईं। वो किस बात को लेकर क्षमा मांग रही है ये तो आज के एपिसोड को देखने पर ही पता चलेगा।
खान ब्रदर्स के बीच बटे दिन
शो में दो नए लोग भी इस हफ्ते देखने को मिलेंगे। इस वीकेंड के वार में एक बड़ी अनाउंसमेंट की गई है। सलमान के साथ अब उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान शो को होस्ट करेंगे। लेकिन, सलमान खान शो को अलविदा नहीं कह रहे हैं।
शो का एक और नया प्रोमो सामने आया है। इसमें अरबाज खान और सोहेल खान को बिग बॉस के घर के अंदर देखा जा सकता है। सलमान जहां शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड का वार करेंगे वहीं अरबाज और सोहेल कंटेस्टेंट्स को संडे को रोस्ट करते नजर आएंगे।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 : वीकेंड के वार में सलमान करेंगे विक्की जैन को एक्सपोज… जानें कौन होगा इस बार घर से एलिमिनेट