ग्वालियरमध्य प्रदेश

रोजगार सहायक को 1 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, शिवपुरी में लोकायुक्त की कार्रवाई; बिल के भुगतान के बदले मांगे थे रुपए

मप्र में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार को शिवपुरी जिले में एक रोजगार सहायक एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों के बिल के भुगतान के एवज रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त ग्वालियर ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: बालाघाट : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का प्रभारी प्रबंधक निकला करोड़पति, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

2 लाख 17 हजार की मांगी थी रिश्वत

ग्वालियर लोकायुक्त के मुताबिक, शिवपुरी जिले की जनपद पंचायत नरवर में आने वाली ग्राम पंचायत सिलरा का रोजगार सहायक नरेंद्र सिंह सोलंकी बिल के भुगतान कराने के एवज में 7 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। जिसकी शिकायत ग्राम सिलरा सरपंच के भाई वसीम खान ने एसपी लोकायुक्त ग्वालियर से शिकायत की थी।

आवेदक ने बताया कि लगातार कमीशन की डिमांड से परेशान होकर मैंने लोकायुक्त ग्वालियर से संपर्क किया था। शिकायत कर्ता ने बताया कि पंचायत के निर्माण कार्यों के भुगतान एवं मजदूरी के मस्टर अपलोड करने के एवज में 7 प्रतिशत कमीशन की राशि 2 लाख 17 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। दो लाख में सौदा तय हुआ।

केमिकल युक्त नोट के साथ पकड़ा

ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने बताया गया कि शिकायत की पुष्टि के बाद रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई गई थी। शिकायतकर्ता को 1 लाख रुपए पहली किस्त के रूप में देने के लिए तैयार किया गया था। करैरा जनपद पंचायत कार्यालय के सामने दोपहर 1:00 बजे जैसे ही रोजगार सहायक ने रुपए लिए, लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। मौके पर ही उसके हाथ धुलवाए गए, जो केमिकल युक्त नोट लेने के कारण लाल हो गए। लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला, जून में होंगे चुनाव, कमलनाथ बोले- कांग्रेस देगी 27% OBC कैंडिडेट को टिकट

संबंधित खबरें...

Back to top button