
तिरुवनंतपुरम। आगामी लोकसभा चुनाव और केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत हासिल करने का दावा कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने हाल ही में नामांकन दाखिल करते समय जो हलफनामा दिया, उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति, आय, निवेशों और देनदारियों के बारे में बताया है। हलफनामे में 55 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। वहीं, अपनी कुल आय 4.32 करोड़ रुपए से अधिक घोषित की है। इतना ही नहीं थरूर ने क्रिप्टो से लेकर विदेशी शेयर्स में निवेश कर रखा है। थरूर के पास सिर्फ 36 हजार रुपए कैश है।
The beloved leader of Thiruvananthapuram @ShashiTharoor filed his nomination today. He is going to win with record margin to be on the forefront of restoring democracy and safeguarding the constitution.#TharoorForTVM #UDF #VoteForCongress pic.twitter.com/YTRyT2hZ4g
— Congress Kerala (@INCKerala) April 3, 2024
19 बैंक खाते, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश
थरूर ने अपने एफिडेविट में बताया कि उनके पास 19 बैंक खातों में राशि जमा है। साथ ही बॉन्ड, डिबेंचर एवं म्यूचुअल फंड में निवेश भी है। इसके अलावा 534 ग्राम सोना उनके पास है, जिसका कीमत 32 लाख रुपए है। वहीं, उनके पास 6.75 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है। इसमें पलक्कड़ में 2.51 एकड़ की कृषि भूमि एवं तिरुवनंतपुरम में 10.47 एकड़ की भूमि शामिल है। तिरुवनंतपुरम में उनका एक आवास भी है, जिसकी कीमत कुल 52 लाख रुपए है।
थरूर 9 मामलों में अपराधी
शशि थरूर ने अमेरिका के फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी से कानून और कूटनीति की पढ़ाई पूरी की थी। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पगेट से अंतरराष्ट्रीय मामलों में डॉक्टर की डिग्री हासिल की है। कांग्रेस सांसद को देशभर में 9 मामलों में अपराधी बनाया गया है। उनके खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और केरल में गैरकानूनी सभा और दंगा फैलाने के लिए FIR दर्ज है।
10 में इतनी बढ़ी संपत्ति
इससे पहले साल 2014 में उनकी संपत्ति 23 करोड़ करीब रुपए थी, जो कि 2019 में बढ़कर 35 करोड़ हो गई थी। अब यह 55 करोड़ रुपए से अधिक है। देशभर में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा जिसके लिए पहले चरण में 19 अप्रैल से वोट डाले जाएंगे। वहीं, नतीजे चार जून को जारी होंगे।
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने AAP नेता आतिशी को भेजा नोटिस, बीजेपी जॉइन ना करने पर जेल भेजे जाने की धमकी का लगाया था आरोप