
धर्मशाला। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच आज यानी रविवार 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को हराने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड को शिकस्त देने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस वर्ल्ड कप में इन दोनों ही टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है। वहीं आज के मुकाबले पर बारिश का साया नजर आ रहा है।
मैच पर बारिश का साया
टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम का 5वां मुकाबला होगा। मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच पूरा होने की उम्मीद बेहद कम है या फिर कम ओवरों का मैच हो सकता है। इसका कारण बारिश है। धर्मशाला में बारिश के साथ-साथ तूफान की भी भविष्यवाणी की गई है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी के नियमों के मुताबिक, लीग मैच के लिए ‘रिजर्व डे’ का प्रावधान नहीं है। अगर बारिश की वजह से भारत vs न्यूजीलैंड मैच धुल जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।
रविवार को धर्मशाला में मौसम का पूर्वानुमान
- अधिकतम तापमान: 18 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 11 डिग्री सेल्सियस
- बारिश की आशंका: 42%
- बादल छाए रहेंगे: 99%
- हवाओं की गति रहेगी: 26 km/h
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 116 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे। वहीं एक मैच टाई भी हुआ।
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच टूर्नामेंट में 9 मैच हुए हैं। इनमें से 5 में न्यूजीलैंड, जबकि 3 में भारत को जीत मिली। वहीं 2019 में एक मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। हालांकि, सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की।
भारत वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से आखिरी बार साल 2003 में जीता था। उसके बाद दोनों टीमों का मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में हुआ था, जहां एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा और सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसका मतलब है कि, टूर्नामेंट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 सालों से जीत का इंतजार है।
वर्ल्ड कप के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (चोटिल हैं), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।
वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह पांचवां मैच रहेगा। शुरुआती चारों मैचों में भारत और न्यूजीलैंड को जीत मिली है, इसके साथ ही दोनों पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजीशन पर हैं। दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड बेहतर रनरेट के कारण पहले स्थान पर है।
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
- 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
- 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
- 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
- 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
- 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
- 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
- 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
- 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
- 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु