इंदौरमध्य प्रदेश

तस्करी का नायाब तरीका : NCB ने पकड़ा 260 किलो गांजा, ट्रांसफार्मर में छुपा कर ले जा रहे थे तस्कर, देखें VIDEO

इंदौर। मप्र में भी पुष्पा फिल्म से सीख रहे हैं तस्करी के नायाब तरीके। तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसा ही अनोखा मामला इंदौर में सामने आया है। यहां नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो (एनसीबी) इंदौर ने मंगलवार को 260 किलोग्राम गांजा की खेप को पकड़ा। तस्कर उज्जैन से गांजा ट्रांसफार्मर में छुपाकर ला रहे थे। मिनी ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रांसफार्मर में छिपा मिला गांजा

एनसीबी अधिकारी के अनुसार, गांजे की बड़ी खेप उज्जैन से होकर ओडिशा जा रही थी। मुखबिर से एनसीबी को सूचना मिली थी कि एक मिनी ट्रक में गांजे की खेप जा रही है। उक्त मिनी ट्रक की जांच की गई तो इसमें ट्रांसफार्मर में 260.350 किलोग्राम गांजा मिला। गांजे को भूरे रंग के टेप में लपेटा गया था। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये गांजा राजस्थान के कोटा से ओडिशा जा रहा था।

ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है

प्रदेश में गांजा की तस्करी बढ़ती जा रही है और विभिन्न वाहनों के जरिए सड़क मार्ग से गांजे की तस्करी हो रही है। इस साल एनसीबी इंदौर की भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी से संबंधित यहं13वीं कार्रवाई है। ट्रक का ड्राइवर हिरासत में और पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में Ranveer Singh के बोल्ड फोटोशूट का विरोध, नेकी की दीवार पर जुटाए कपड़े

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button