अंतर्राष्ट्रीयटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

ट्रंप ने एलन मस्क को दी सुनीता विलियम्स को वापस लाने की जिम्मेदारी, बोले- उन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चर्चाओं में हैं। अब उन्होंने स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क को  अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दे की दोनों की एस्ट्रोनॉट पिछले साल के जून से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। यह ऐलान करते हुए ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मैंने मस्क से उन दो ‘बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों’ को वापस लाने को कहा है।’ साथ ही उन्होंने बाइडेन प्रशासन  निशाना साधा है।

उन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है- ट्रंप    

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने एलन मस्क से उन दो ‘बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों’ को वापस लाने के लिए कहा है, जिन्हें बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है। वे कई महीनों से अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं और इंतजार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि मस्क जल्द ही इस मिशन पर काम शुरू करेंगे और उम्मीद है कि सभी सुरक्षित लौटेंगे।

नासा ने स्पेसएक्स को अपने क्रू मिशन में किया शामिल 

मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि वे ऐसा जरूर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ये बेहद गंभीर मामला है कि बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष यात्रियों को इतने लंबे समय तक वहां छोड़ दिया, जो बेहद चिंताजनक है। हालांकि, नासा ने स्पेसएक्स को अपने क्रू मिशन के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए पहले ही शामिल कर लिया था।’

8 दिन का सफर 10 महीने में बदला 

सुनीता विलियम्स पिछले करीब 8 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी हुई है। वे 5 जून 2023 को बुच विल्मोर के साथ ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) पर गई थी, जिसकी समय सीमा एक हफ्ते की थी। लेकिन बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल में खराबी आ जाने के कारण दोनों वहीं रुक गए। नासा ने पहले उन्हें फरवरी 2025 में स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से वापस लाने की योजना बनाई थी। लेकिन अब यह मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत तक टल सकता है। नासा के अनुसार, स्पेसएक्स को उनके लिए नया कैप्सूल बनाना होगा, जिसमें वक्त लग सकता है। इसलिए मिशन में और देरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- CG Naxalites Surrender : 7 महिला नक्सलियों समेत 29 माओवादियों का आत्समर्पण, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

संबंधित खबरें...

Back to top button