
भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने वाली मिताली राज की टीम की नजर अब दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराने पर होगी। गुरुवार को टीम इंडिया वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर खेलेगी।
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs PAK : भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया, वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत
कब और कहां खेला जाएगा मैच ?
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम का वर्ल्ड कप मुकाबला 10 मार्च में खेला जाएगा। यह मैच हैमिल्टन के मैदान में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजकर 30 मिनट से होगी। मुकाबले के लिए टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी 6 बजे होगा।
भारत-न्यूजीलैंड का ऐसा रहा रिकॉर्ड
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 53 मैच खेले हैं और उसे 32 में हार मिली है। टीम इंडिया सिर्फ 20 मैच ही जीत पाई है। न्यूजीलैंड की धरती पर तो मिताली राज की टीम का और बुरा हाल है। भारत ने न्यूजीलैंड में 24 में से सिर्फ 7 ही मैच जीते हैं और 17 में उसे हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 का शेड्यूल जारी : CSK और KKR के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानिए कब है मैच
वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 ही मैचों में हराया
भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में 12 में से 2 ही मैचों में हराया है। हालांकि पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी। मिताली राज के शतक के दम पर भारतीय टीम ने 186 रनों से मैच जीता था और कीवी टीम सिर्फ 79 रनों पर ढेर हो गई थी।
ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st Test : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
भारत संभावित प्लेइंग-11
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुप, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग-11
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), ली ताहुहू, हेले जेन्सेन, जेस केर, रोजमेरी मैयर, हन्ना रोव, फ्रैन जोनास, जॉर्जिया प्लिमर, फ्रांसेस मैके।