
महिला वर्ल्ड कप में मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में यह छठा मुकाबला होगा। वहीं, बांग्लादेश की टीम अपना 5वां मैच खेलेगी। वहीं भारतीय टीम 2 जीत और 3 हार के साथ चौथे पायदान पर है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा।
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs AUS : टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीती; सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

कब और कहां खेला जाएगा मैच ?
भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच वर्ल्ड कप मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला हैमिल्टन में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे होगा और पहली गेंद 6:30 बजे फेंकी जाएगी। इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।
भारत का पलड़ा भारी
बांग्लादेश के खिलाफ महिला वनडे में भारत की जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है। दोनों टीमें अब तक 4 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें हर बार भारत ने बाजी मारी है। इनमें से 3 मैच भारत ने हरमनप्रीत की अगुवाई में और 1 मुकाबला मिताली राज की अगुवाई में जीते हैं। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच 5 साल पहले साल 2017 में खेला था। जिसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता था।
पाक के जीतने से भारत को मिला फायदा
महिला वर्ल्ड कप में सोमवार को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज का रन रेट पहले से और खराब हो गया है। वहीं, टीम इंडिया का रन रेट वेस्टइंडीज से बहुत बेहतर है। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को जीत मिलती है तो सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान हो जाएगी।
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने 3 मैच हारे
महिला वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने 4 मैच खेले हैं और 1 में जीत दर्ज की। 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर कर चुकी है। टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हराया था। भारत के खिलाफ भी बांग्लादेश फैंस को सरप्राइज दे सकती है।
संभावित दोनों टीमें
भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ पूनम यादव।
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), सलमा खातून, रुमाना अहमद, फरगना हक, जहांआरा आलम, शमीमा सुल्ताना, फहीमा खातून, ऋतु मोनी, मुर्शिदा खातून, नाहिदा अख्तर, शर्मिन अख्तर, लता मंडल, शोभना मोस्तरी, फरिहा तृष्णा, सुरैया आज़मिन, संजीदा अख्तर मेघला।