मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक मामला सामने आया है। खजराना इलाके में युवती का अधजला शव मिला है। माना जा रहा है कि दुष्कर्म कर युवती का गला घोंटकर हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार, पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
झाड़ियों में मिला युवती का शव
पुलिस के अनुसार, बाइपास के पास शहीद पेट्रोल पंप के पास की ये घटना बताई जा रही है। सोमवार सुबह यहां झाड़ियों में युवती का शव पड़े होने की जानकारी डायल-100 को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि युवती की बॉडी का ऊपरी हिस्सा जला हुआ है। गले पर दुपट्टा लिपटा हुआ था। FSL टीम ने जांच की है। इसके बाद शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया है।
पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि युवती का पहले गला घोंटा गया है। जिससे उसकी मौत हुई है। इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और शरीर को जलाया गया है। बता दें कि आसपास के थानों में गुमशुदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
जानकारी के अनुसार, घटनास्थल के करीब स्टार चौराहे के आसपास CCTV कैमरे लगे हैं। इसके बाद बाइपास पर कैमरे नहीं है। जहां शव मिला है। उसके पास भी कुछ स्थानों पर कैमरे लगे हुए हैं। फिलहाल, CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है।