स्वास्थ्य

कुछ लोगों में दिखे कोविशील्ड के नए साइड-इफेक्ट्स, इन्हें ना करें अनदेखा; डॉ. से करें कंसल्ट

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी तेज कर दिया गया है। भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन सबसे ज्यादा लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन के बाद लोगों में हल्के साइड-इफेक्ट के रूप में वैक्सीनेशन वाले हिस्से में दर्द, बुखार और सिरदर्द जैसी समस्या सामने आती रही है। इस बीच विशेषज्ञों ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (कोविशील्ड) के कारण होने वाले चार नए साइड-इफेक्ट के बारे में जानकारी दी है। वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, पहले की तरह ही यह नए साइड-इफेक्टस भी एक से दो दिनों में ठीक हो जाते हैं। आइए जानते हैं कोविशील्ड वैक्सीन के कारण सामने आए चार नए साइड-इफेक्टस के बारे में-

हाथों और पैरों में दर्द

कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन लेने वालों को हाथ-पैर में दर्द की समस्या हो सकती है। पैरों में दर्द की समस्या को स्वास्थ्य विशेषज्ञ नए साइड-इफेक्ट के तौर पर देख रहे हैं। क्योंकि वैक्सीन लगवाने के बाद हाथ में दर्द होने की शिकायत पहले भी मिलती रही है। रिपोर्टस के अनुसार वैक्सीन लगवाने के बाद टांगों में दर्द और थकान के साथ-साथ जोड़ों में दर्द की भी समस्या हो सकती है। वहीं अगर ज्यादा दिनों तक दर्द की समस्या बनी रहती है तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

वायरल इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण

रिपोर्टस के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों ने वायरल इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों की भी शिकायत की है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद लोग शरीर में दर्द, बुखार जैसे लक्षण अनुभव कर सकते हैं, हालांकि सभी लोगों में इन लक्षणों का होना जरूरी नहीं है। वैक्सीनेशन के बाद कुछ लोगों ने नाक बहने की समस्या के बारे में भी सूचित किया है। इस तरह के साइड-इफेक्ट्स को अनदेखा नहीं करना चाहिए। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के लक्षण उन लोगों में ज्यादा देखे जा रहे हैं जो पहले कोविड-19 के शिकार रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान, सितंबर तक पहले डोज के लिए 100% वैक्सीनेशन का लक्ष्य

मितली या उल्टी की शिकायत

कोविशील्ड वैक्सीन लेने वाले कुछ लोगों में मितली या उल्टी की शिकायत भी देखने को मिली है, जिसे विशेषज्ञ नए साइड-इफेक्ट के रूप में देख रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक पेट में ऐंठन के साथ इस तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक उल्टी की समस्या ज्यादातर वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद देखी जा रही है। महिलाओं में यह साइड-इफेक्ट पहले भी देखा जाता रहा है। कोरोना के अन्य वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों में इस तरह के साइड-इफेक्ट के मामले सामने आ चुके हैं।

भूख न लगने की शिकायत

कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोग भूख न लगने की शिकायत कर रहे हैं। हालांकि भूख में कमी की समस्या बहुत ही कम लोगों में देखी जा रही है। रिपोर्टस के मुताबिक लोगों को एक-दो दिनों तक भूख में कमी की समस्या महसूस हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि पौष्टिक भोजन का सेवन करने से वैक्सीन के बाद होने वाले इस लक्षण को कम करने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- कोरोना डेली अपडेट: शुक्रवार को 33 हजार नए केस मिले, 32 हजार लोग ठीक हुए; 308 लोगों की मौत हुई

संबंधित खबरें...

Back to top button