ग्वालियरमध्य प्रदेश

दतिया : सरपंच के लिए नामांकन भरने पहुंची महिला के परिजनों से मारपीट, 2 लोगों पर FIR दर्ज

मप्र में पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों नामांकन दाखिल हो रहे हैं। वहीं दतिया जिले में सरपंच पद के लिए फॉर्म भरने पहुंची महिला के परिवार के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: छतरपुर : बाइक सवार चाचा-भतीजे को कार ने रौंदा, दोनों की मौत; शादी के कार्ड देकर लौट रहे थे

सरपंच पद के लिए फॉर्म जमा करने गए थे

दरअसल, दतिया जिले के भांडेर जनपद पंचायत में सरपंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ग्राम पंचायत प्यावल महिला आरक्षित की गई है। इसी के चलते बबली राजपूत सरपंच पद के लिए फॉर्म जमा करने आई थी। बबली के भतीजे दिलीप राजपूत ने बताया कि शनिवार को हम लोग चाची का नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए जनपद पंचायत गए थे। यहां अधिकारियों ने बताया कि फॉर्म में कुछ गड़बड़ है। जिसे ठीक कराने के लिए मैं, मोहर सिंह और मौसेरा भाई अजय पंचायत के बाहर आए।

कागज छीनते हुए की मारपीट

इस दौरान धमना गांव के रहने वाले आनंद और विक्रम सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां आए और हम लोगों से कागज मांगने लगे। जब हमने मना किया तो वे गालियां देकर कागज छीनने लगे और मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद वहां भीड़ जमा हो गई। इस वजह से वे वहां से भाग गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी कट्‌टा निकालने की बात भी कर रहे थे।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों ने कट्‌टे के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button