कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना डेली अपडेट: बुधवार को 43 हजार नए केस मिले, 37 हजार लोग ठीक हुए; 338 लोगों की मौत हुई

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को देश में 43 हजार 263 नए केस मिले, 37 हजार लोग ठीक हुए और 338 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को 37 हजार 875 केस आए थे, 39 हजार 114 लोगा ठीक हुए थे और 369 लोगों की मौत हुई थी। वहीं पिछले 24 घंटे में अकेले केरल में 30 हजार 196 नए केस मिले हैं।

आंकड़ों में कोरोना

अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 31 लाख 39 हजार
अब तक हुई मौतें– 4 लाख 41 हजार 749
अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार
एक्टिव केस की संख्या – 3 लाख 93 हजार 614

वैक्सीनेशन अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 8 सितंबर तक देशभर में 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं बुधवार को 86.91 लाख टीके लगाए गए।

कितने टेस्ट किए गए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अब तक 53.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बुधवार को 18.17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 % है जबकि रिकवरी रेट 97.48 % है। एक्टिव केस 1.18 % हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 6वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button