क्रिकेटखेलताजा खबर

ऋषभ पंत के आक्रामक अर्धशतक से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की बढ़त

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बनाए

सिडनी। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारत ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रनों पर समेट दिया और बाद में 4 रन की लीड के साथ अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। भारत की कुल लीड अब 145 रन की हो चुकी है। दिन का खेल खत्म होने के समय रविंद्र जडेजा 8 और वशिंगटन सुंदर 6 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे।

भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। खेल के अंतिम सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की दूसरी पारी का आकर्षण आज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिषभ पंत (61) की विस्फोटक बल्लेबाजी रही। उन्होंने यह रन मात्र 33 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से बनाए। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 29 गेंदों में पूरा किया। वह पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए।

भारत की उम्मीद विराट कोहली का बल्ला आज भी नहीं चला और वह सिर्फ 6 रन का योगदान दे सके। यशस्वी जायसवाल (22) ने भारत को तेज शुरुआत देने की कोशिश की मगर वह भी जल्द ही आउट हो गए। गये। चायकाल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हो गयी। सीरीज में पहली बार खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और मो. सिराज ने 3-3, जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए।

बुमराह की पीठ में ऐंठन, डॉक्टरों की निगरानी में हैं: कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शनिवार को कहा कि कप्तान जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में लक्ष्य का बचाव करते समय मेडिकल स्टाफ से इस स्टार तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर जानकारी का इंतजार कर रही है। बुमराह चोट के कारण एहतियाती स्कैन (जांच) कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट आए। उन्हें लंच के बाद केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इस टेस्ट में बुमराह की गेंदबाजी भारत के लिए काफी अहम होगी क्योंकि टीम ने अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर छह विकेट गंवा दिये है और उसकी कुल बढ़त सिर्फ 145 रन की है।

न तो हटाया गया और न ही संन्यास ले रहा हूं : रोहित

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के 5वें और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर होने के बाद चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह न तो हटाए गए हैं और न ही उनका संन्यास का कोई इरादा है। अपने टेस्ट क्रिकेट भविष्य के बारे में रोहित ने शनिवार को एक साक्षात्कार के दौरान यह बातें कहीं। भारतीय कप्तान ने दृढ़ता से कहा कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की उनकी कोई योजना नहीं है। ऑस्ट्रेलियाा के खिलाफ 5वें एवं निर्णायक टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम से रोहित को बाहर किए जाने से ड्रेसिंग रूम में संभावित तनाव के बारे में मीडिया में अटकलें लगने लगीं थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button