क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS : भारत 6 विकेट से हारा सिडनी टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीती सीरीज; WTC फाइनल में की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत को सिडनी टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में 3-1 से सीरीज जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले 2014-15 के सीजन में कंगारु टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम से सीरीज जीती थी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 162 रन का टारगेट

मुकाबले के तीसरे दिन रविवार (5 जनवरी) को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रन पर नाबाद रहे। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमट गई थी।

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई। यानी पहली पारी के आधार पर भारत को चार रनों की लीड मिली। पर्थ में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से मैच जीता। एडिलेट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता। इसके बाद ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा, जबकि मेलबर्न टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से अपने नाम किया था।

WTC फाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत

इस हार के बाद टीम इंडिया (50.00%) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में फाइनल की रेस से बाहर हो गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (63.73%) ने लगातार दूसरी बार फाइनल में एंट्री कर ली है।

WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल इस साल 11-15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है। टीम इंडिया लगातार दो फाइनल खेली थी, जहां उसे पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। अब भारतीय टीम का तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड, दूसरी पारी: (162/4, 27 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
सैम कोंस्टास कैच सुंदर, बोल्ड कृष्णा 22
मार्नस लाबुशेन कैच यशस्वी, बोल्ड कृष्णा 6
स्टीव स्मिथ कैच यशस्वी, बोल्ड कृष्णा 4
उस्मान ख्वाजा कैच पंत, बोल्ड सिराज 41
ट्रेविस हेड नाबाद 34*
ब्यू वेबस्टर नाबाद 39*

विकेट पतन: 39-1 (सैम कोंस्टास, 3.5 ओवर), 52-2 (मार्नस लाबुशेन, 7.6 ओवर), 58-3 (स्टीव स्मिथ, 9.6 ओवर), 104-4 (उस्मान ख्वाजा, 18.1 ओवर)

भारत का स्कोरकार्ड, दूसरी पारी: (157, 39.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
केएल राहुल  बोल्ड बोलैंड 13
यशस्वी जायसवाल बोल्ड बोलैंड 22
विराट कोहली कैच स्मिथ, बोल्ड बोलैंड 06
शुभमन गिल कैच कैरी, बोल्ड वेबस्टर 13
ऋषभ पंत कैच कैरी, बोल्ड कमिंस  61
नीतीश रेड्डी कैच कम‍िंंस, बोल्ड बोलैंड 04
रवींद्र जडेजा कैच कैरी, बोल्ड कमिंस 13
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड कमिंस 12
मोहम्मद सिराज कैच ख्वाजा, बोल्ड बोलैंड 04
जसप्रीत बुमराह बोल्ड बोलैंड 00
प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 1*

व‍िकेट पतन: 1-42 (केएल राहुल, 7.3 ओवर), 2-47 (यशस्वी जयसवाल, 9.5 ओवर), 59-3 (विराट कोहली, 13.1 ओवर), 78-4 (शुभमन गिल, 15.2 ओवर), 124-5 (ऋषभ पंत, 22.2 ओवर), 129-6 (नीतीश कुमार रेड्डी, 27.3), 147-7 (रवींद्र जडेजा, 34.4 ओवर), 156-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 38.4 ओवर), 156-9 (मोहम्मद सिराज, 39.3 ओवर), 157-10 ( जसप्रीत बुमराह, 39.5 ओवर)

सिडनी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया : सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल  स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

भारतीय टेस्ट टीम का सिडनी में रिकॉर्ड

  • कुल टेस्ट: 14
  • जीते: 1
  • हारे: 6
  • ड्रॉ: 7

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हेड-टू-हेड

  • कुल टेस्ट सीरीज: 29
  • भारत जीता: 11
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 13
  • ड्रॉ: 5

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड

  • कुल टेस्ट सीरीज: 14
  • भारत जीता: 2
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 9
  • ड्रॉ: 3

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
  • 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
  • 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
  • 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया की 184 रनों से जीत)
  • 03-05 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता)

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के आक्रामक अर्धशतक से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की बढ़त

संबंधित खबरें...

Back to top button