
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 7597 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर में 2047 और भोपाल में 1341 मिले हैं। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिविटि दर 9.81% पहुंच गई है। फिलहाल प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 43973 पहुंच गई है।
उज्जैन सांसद को हुआ कोरोना
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।
— Anil Firojiya (@bjpanilfirojiya) January 18, 2022
इन जिलों में नए केस दर्ज
प्रदेश के ग्वालियर में 725, सागर में 233 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें 7 बच्चे शामिल हैं। वहीं छिंदवाड़ा में 73 लोग संक्रमित आए हैं। जिसमें 8 लोग मेडिकल क्षेत्र से हैं। गुना में भी 23 नए केस मिले हैं।
ग्वालियर में बढ़ रहा संक्रमण
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब, जिला अस्पताल और प्राइवेट लैब में मंगलवार को हुई 3784 सैंपल की जांच में 725 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इनमें 642 संक्रमित ग्वालियर के हैं। यहां संक्रमण के शिकार एक बुजुर्ग ने जयारोग्य चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।