कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भारत में चौथी लहर की दस्तक! 11 दिन में विदेशों से आए यात्रियों में मिले ओमिक्रॉन के 11 सब-वैरिएंट

देश में कोरोना की नई लहर की आशंका के बीच विदेश से आए यात्रियों में ओमिक्रॉन के एक, दो नहीं बल्कि 11 सब-वैरिएंट मिले हैं। 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक एयरपोर्ट और समुद्र के रास्ते भारत आए यात्रियो की कोरोना टेस्टिंग की गई थी। इनमें पॉजिटिव मिले यात्रियों में 11 वैरिएंट मिले हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन के XBB.1.5 वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है।

124 लोगों में मिले 11 वैरिएंट!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 दिसंबर से 3 जनवरी तक विदेश से आए 19,227 यात्रियों की टेस्टिंग की गई। इनमें से 124 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिन्हें आइसोलेट किया गया। संक्रमित लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, इनमें से 40 मरीजों में ओमिक्रॉन के 11 सब-वैरिएंट की पुष्टि हुई। इसमें तेजी से दुनिया भर में पैर पसार रहा XBB वेरिएंट्स भी शामिल है। हालांकि, इनमें से कोई भी वैरिएंट नया नहीं है। इन सभी वैरिएंट्स के मामले पहले भी भारत में सामने आ चुके हैं।

कोरोना की कई लहर लाएगा ये वैरिएंट!

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने XBB.1.5 वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी करते हुए बताया कि, यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और पुराने वैरिएंट्स को रिप्लेस कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वैरिएंट 29 देशों में मिल चुका है। इससे दुनिया में कोरोना की कई लहर आने का खतरा बढ़ गया है।

देश में 188 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को इनकी संख्या 175 थी, यानी 13 मामले ज्यादा आए हैं। इस दौरान 201 मरीज ठीक हुए हैं। अभी रिकवरी रेट 98.8% और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.10% है। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 220.12 करोड़ डोज लग चुकी हैं। इनमें 95.13 करोड़ सेकेंड, 22.42 करोड़ बूस्टर डोज ले चुके हैं।

भारत में XBB.1.5 के 5 मामले

चीन और ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। वहीं भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB.1.5 के 5 मामले सामने आए हैं। इनमें 3 गुजरात के हैं, जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक केस मिला है।

कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है XBB.1.5

BA.2.75 और BJ.1 से मिलकर XBB बना है। अब इससे म्यूटेट होकर XBB.1 और XBB.1.5 बने हैं। XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है। BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है। इसके चलते लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर लगातार बढ़ रही है। एक स्टडी के मुताबिक, यह पहले के तमाम वैरिएंट्स के मुकाबले तेजी से इंसान के इम्यून सिस्टम को चकमा देने माहिर है।

ये भी पढ़ें- Covid-19 Update : तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 188 नए मामले दर्ज

6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा- 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यात्रा से पहले उन्हें अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button