ताजा खबरभोपाल

गर्मी को मात देते बच्चे, वेकेशंस में स्पोर्ट्स में बढ़ा उत्साह

तेज गर्मी बच्चों से नहीं छीन पाई खेलने-कूदने का मौका, शहर में हजारों बच्चे हर दिन स्वीमिंग से लेकर 20 तरह के खेलों में ले रहे रुचि

 स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में तेज गर्मी के बावजूद स्टूडेंट्स का उत्साह कम नहीं हुआ है। शहर में इन दिनों स्कूल्स, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल में बच्चे अपना समय खेलतेकूद तो बिता रहे हैं। प्री और पोस्ट वर्कआउट के साथ कोच उन्हें मसल्स इंजरी से बचाते हुए गर्मियों में हाइड्रेट रहने की सलाह दे रहे हैं।

लड़कियों का बास्केटबॉल में बढ़ता दिख रहा रुझान

समर कैंप में बच्चों को बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल और स्केटिंग सीखने का मौका मिला। साथ ही बच्चे यह तय कर पाते हैं कि उन्हें किस स्पोर्ट्स में मजा आया। इस हिसाब से वे आगे तय कर पाते हैं कि उन्हें किस स्पोर्ट्स को चुनना है। साथ ही बतौर कोच हम भी इतने दिन बच्चों को देखकर गाइड कर पाते हैं कि उन्हें कौन सा गेम जॉइन करना चाहिए। बॉडी बास्केटबॉल की बात करूं तो इसमें छह साल के बच्चों से लेकर 17 साल तक के बच्चे आए। छोटी उम्र से बच्चों का स्पोर्ट्स की तरफ बढ़ता रुझान अच्छा संकेत हैं। वहीं लड़कियों ने बास्केटबॉल में बहुत रुचि दिखाई है और जमकर मेहनत की है। – नीतीश जोध, कोच, बास्केटबॉल

छुट्टियों में 4000 से अधिक बच्चे सीख रहे स्वीमिंग

शहर में बच्चे बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, फेसिंग जैसे गेम्स तो चल ही रहे हैं, साथ ही स्वीमिंग पूल भी फुल चल रहे हैं। रिवेरा टाउन पूल, प्रकाश तरण पुष्कर, अर्जुन फिटनेस सेंटर, पुरुषोत्तम गौर स्वीमिंग पूल और लालघाटी के स्पोर्ट्स क्लब के पूल को मिलाकर इस समय 4000 से ज्यादा बच्चे स्वीमिंग सीख रहे हैं। वहीं टीटी नगर स्टेडियम की बात करें तो यहां बच्चे शहर के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं। यहां लगभग 1000 से ज्यादा बच्चे 20 तरह के स्पोर्ट्स खेल रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे बैंडमिंटन व फुटबॉल में है।

स्वीमिंग सीखने बैरागढ़ से भेल आ रहे बच्चे

हमारे यहां लगभग 400 बच्चे स्वीमिंग सीख रहे हैं। यहां 10 कोच हैं, जो पूरी तरह से सर्तक रहते हैं। स्वीमिंग की डिमांड इतनी है कि भेल इलाके के हमारे इस पूल में बैरागढ़, लालघाटी जैसे इलाकों से लोग आ रहे हैं। इसके अलावा अवधपुरी, कल्पना नगर से भी बच्चे आ रहे हैं। हमने क्रिकेट और फुटबॉल भी शुरू किया है ताकि बच्चों को एक जगह कई स्पोर्ट्स खेलने का मौका मिल सके। – ब्रजभान धाकड़, पुरुषोत्तम गौर स्वीमिंग पूल

बास्केटबॉल में स्ट्रॉन्ग स्टेमिना जरूरी

बास्केटबॉल में मेरा इंटरेस्ट कैंप के बाद काफी बढ़ा है। बास्केटबॉल लगता आसान है लेकिन जब खेला तब पता चला कि इसमें काफी स्टेमिना की जरूरत है क्योंकि 40 मिनट लगातार बॉल के साथ भागते रहना होता है। इसमें काफी स्किल्स की जरूरत होती है। – जान्हवी खंडेलवाल, बास्केटबॉल

संबंधित खबरें...

Back to top button