ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Weather Update : खराब मौसम और कोहरे के कारण 50 से ज्यादा फ्लाइट्स और 23 ट्रेनें लेट, तीन उड़ानें डायवर्ट; देखें VIDEO

नई दिल्लीदिल्ली में खराब मौसम और घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह में यातायात सेवाएं बाधित रहीं। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर 50 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। साथ ही तीन उड़ानों का मार्ग बदला गया। वहीं, कोहरे के कारण दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 23 ट्रेनें भी लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। कई जगहों पर तो शून्यता शून्य बनी हुई है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने मे खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ये 23 ट्रेनें लेट-

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानों में देरी हुई। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात साढ़े 9 बजे से बुधवार सुबह 7 बजे के बीच कुल पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें विभिन्न गंतव्यों के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इनमें से तीन को राजस्थान के जयपुर और एक-एक को गुजरात के अहमदाबाद और महाराष्ट्र के मुंबई भेज दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम रही।

जानिए एयर क्वालिटी और उसका प्रभाव

  • 0-50 गुड न्यूनतम प्रभाव।
  • 51-100 सेटिसफेक्टरी संवेदनशील लोगों को सांस लेने में मामूली तकलीफ।
  • 101-200 मॉडरेट फेफड़े, दमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ।
  • 201-300 पुअर ज्यादातर लोगों को लंबे समय तक सांस लेने में तकलीफ।
  • 301-400 वेरी-पुअर लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस की बीमारी।
  • 401-500 सीवियर स्वस्थ लोगों पर प्रभाव और बीमार वाले लोगों पर गंभीर रूप से प्रभाव।

संबंधित खबरें...

Back to top button