
लंदन। अमेरिका की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला और रूस की युवा सनसनी मीरा एंड्रीवा ने रविवार को विंबलडन में अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। पेगुला ने प्री-क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-1, 6-3 से हराया, जबकि 16 वर्षीय एंड्रीवा ने तीसरे चरण में अपनी हमवतन एनेस्तेसिया पोतापोवा को 6-2, 7-5 से मात दी। विश्व रैंकिंग में 102वें स्थान पर मौजूद एंड्रीवा क्वालिफायर के जरिए विंबलडन मुख्य ड्रॉ में पहुंची हैं और अपने कॅरियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं।
वह 2019 में 15 वर्षीय कोको गॉफ के बाद विंबलडन में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी हैं। गॉफ की तरह एंड्रीवा भी विंबलडन में पदार्पण कर रही हैं और इससे पहले उन्होंने कभी ग्रास कोर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था। एंड्रीवा ने जीत के बाद कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मैं यह मैच जीतने में सफल रही। यह एक बेहतरीन द्वंद था। उन्होंने बहुत अच्छी टेनिस खेली। मैं जो कर सकती थी मैंने वह किया, इसलिये मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। प्री-क्वार्टर फाइनल में एंड्रीवा का सामना अमेरिका की मैडिसन कीज से होगा।
दूसरी ओर, पेगुला अपने प्री- क्वार्टर फाइनल में सुरेंको को एकतरफा रूप से हराने के बाद शीर्ष-आठ में चेक गणराज्य की माकेर्टा वोंद्रोसोवा से भिड़ेंगी। दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले कभी एक-दूसरे का सामना नहीं किया है।
बब्लिक को हरा पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे आंद्रे रुबलेव
रूस के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने विंबलडन के शीर्ष-16 दौर में रविवार को कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बब्लिक को हराकर पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 7वीं सीड रुबलेव ने तीन घंटे 17 मिनट चले कड़े मुकाबले में अपने कजाक प्रतिद्वंदी को 7-5, 6-3, 6-7(6), 6-7(5), 6-4 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में रुबलेव का सामना सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच या पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकैज से होगा।
भारत के मानस धामने ऑस्ट्रेलिया के जोन्स को हरा दूसरे दौर में पहुंचे
भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी मानस धामने ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के 47वीं रैंकिंग के 16 वर्षीय हेडन जोन्स पर सीधे सेटों में आसान जीत के साथ विंबलडन में लड़कों के एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। पंद्रह वर्षीय धामने ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे, 13 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया। उनका सामना अब बोलीविया के शीर्ष वरीय और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जुआन कार्लोस प्राडो एंजेलो से हो सकता है।