
इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे में गंदगी और खराब राशन मिलने के बाद खाद्य विभाग ने कुछ समय पहले कार्रवाई की थी। कार्रवाई करने के बाद खाद्य विभाग ने सैंपल भोपाल भेजे थे। जहां से रिपोर्ट में खाद्य पदार्थ व खाद्य सामग्री गलत पाई गई। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा शनिवार को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में संबंधित होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
क्या है मामला ?
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजाराम ढाबे की शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने यह बताया था कि खाना जिस रसोई में बन रहा है, उसके समीप ही एक टॉयलेट बनी हुई है। ढाबा संचालक से शिकायत के बाद भी ढाबे पर इसी तरह से खाने को परोसा जा रहा है।
खाद्य विभाग ने मारा था छापा
शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की थी। उस दौरान किचन के अंदर गंदगी फैली हुई थी। वहीं किचन में टॉयलेट मिलने से खाद विभाग के अधिकारी मौके पर काफी नाराज हुए थे। खाद्य विभाग द्वारा सभी खाने के सैंपल लिए गए, जिसे भोपाल में भेजा गया था। भोपाल की रिपोर्ट आने के बाद परदेशीपुरा थाने द्वारा खाद्य विभाग अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की गई है।
#इंदौर : अनुसार परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजाराम #ढाबे में #गंदगी और खराब खाना परोसने की #शिकायत पर खाद्य #विभाग ने सैंपल #रिपोर्ट भोपाल भेजी थी। रिपोर्ट में खाद्य पदार्थ व खाद्य सामग्री गलत पाई गई। ढाबा संचालक के खिलाफ #मामला दर्ज हुआ है#indorepolice #peoplesupdate pic.twitter.com/EldZ3WcJG7
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 19, 2023