राष्ट्रीय

तीन घंटे में पूरे परिवार को खत्म कर देंगे… मुकेश अंबानी को फिर मिली धमकी

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे 8 फोन कॉल किए गए हैं। कॉलर ने उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी है। जिसके बाद हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने इस बात की शिकायत DB मार्ग पुलिस स्टेशन में की है।

जांच के लिए मुंबई पुलिस ने 3 टीमें बनाईं

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद अंबानी के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, पुलिस इन कॉल्स को वेरिफाई कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉलर एक ही है और उसने लगातार 8 कॉल किए हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर को इस मामले की जानकारी दी गई है। बता दें कि केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस की तीन टीमें बना दी गई हैं।

2021 में भी मुकेश अंबानी को मिली थी धमकी

पिछले साल मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध कार मिली थी। जिसमें 20 जिलेटिन छड़ें बरामद हुए थे। हालांकि, इसे असेंबल नहीं किया गया था। एंटीलिया के बाहर खड़ी कार में एक चिठ्ठी भी मिली थी, जिसमें अंबानी परिवार को उड़ाने की धमकी दी गई थी। बता दें कि इस केस में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे का नाम आया था। इस केस की जांच NIA कर रही है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani Resigns : मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी बने कंपनी के नए चेयरमैन

मुकेश अंबानी को मिली है Z+ सिक्योरिटी

साल 2013 में मुकेश अंबानी को हिजबुल मुजाहिद्दीन से धमकी मिलने के बाद तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार ने Z+ सिक्योरिटी मुहैया कराई थी। वहीं, उनकी पत्नी नीता अंबानी को 2016 में केंद्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी प्रदान की थी। उनके बच्चों को भी महाराष्ट्र सरकार की ओर से ग्रेडेड सुरक्षा दी जाती है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button