
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नंदगंज क्षेत्र में शुक्रवार को पिकअप वाहन पलटने से उसमें सवार छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी हताहत प्रयागराज से महाकुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिकअप का हुक टूटने से गाड़ी पलटी
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि हादसे के शिकार लोग प्रयागराज कुंभ मेले में सम्मिलित होकर घर वापस लौट रहे थे कि कुसमी कला गांव के पास पिकअप का हुक टूटने से गाड़ी पलट गई। फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
CM योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।