
बीजिंग। चीनी शोधकर्ताओं ने एक ऐसा ड्रोन बनाया है, जिसका वजन महज 4 ग्राम है। चीन का दावा है कि ये ड्रोन अनिश्चित काल तक उड़ान भरने में सक्षम है यानी जितना चाहो उतना उड़ाओ। इस ड्रोन में इलेक्ट्रोस्टैटिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिसका वजन केवल 1.52 ग्राम है। चीन का ये ड्रोन सोलर सेल से चलता है। इसमें लगे सोलर सेल 4.5वी की ऊर्जा पैदा करते हैं। यही वजह है कि ये अनिश्चित काल तक उड़ान भर सकता है।
इसमें पारंपरिक ड्रोन की तुलना में 2 से 3 गुना बेहतर लिफ्ट टू- पावर क्षमता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस ड्रोन में रिचार्जेबल बैटरी जोड़ी जा सकती है। ड्रोन के साथ सबसे बड़ी समस्या यही रही है कि ये देर तक उड़ान नहीं भर सकते। 10 ग्राम हल्के ड्रोन को भी अधिकतम केवल 10 मिनट तक की हवा में उड़ाया जा सकता है। लंबे बैकअप के लिए ड्रोन को बड़ा और काफी वजनी बनाने की जरूरत पड़ती है।