भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कहा – नर्मदांचल क्षेत्रों में वृक्षारोपण और जलसंरक्षण महत्वपूर्ण काम हैं, अमरकंटक में हुई विशेष बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश में नर्मदा सेवा मिशन तथा नर्मदा समग्र के संबंध में अमरकंटक में विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि उद्योगों के सीवरेज की व्यवस्था के लिए ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं नर्मदांचल क्षेत्रों में वृक्षारोपण और जलसंरक्षण दो काम महत्वपूर्ण हैं।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने PM मोदी से की मुलाकात : इंदौर में होगी इन्वेस्टर्स समिट, रोजगार समेत MP के इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्राकृतिक खेती के लिए चलाए अभियान

सीएम शिवराज ने बैठक के दौरान कहा कि तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, इनमें माइनर और वृहद दोनों हैं। नर्मदांचल क्षेत्रों में वृक्षारोपण और जलसंरक्षण दो काम महत्वपूर्ण हैं। इन पर लगातार कार्य जारी है। सीएम शिवराज ने कहा कि उद्योगों के सीवरेज की व्यवस्था के लिए ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। नर्मदा नदी के किनारों पर अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। प्राकृतिक (जैविक) खेती को लेकर अभियान चलाया जाए। भूसा बनेगा तो गाय, भैंस भी बचेगी।

नर्मदा मैया मप्र की जीवन रेखा है : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि नर्मदा मैया मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। नर्मदा जी हमारी आस्था, श्रद्धा का भी केंद्र है। भौतिक रूप से देखें तो नर्मदा जी से ही सिंचाई का पानी, पीने का पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। हमने नर्मदा सेवा मिशन बनाकर कई कार्य किए हैं, ताकि नर्मदा जी निरंतर प्रवाहमान रहें।

ये भी पढ़ें: इंदौर : भाई ने किया भाई पर जानलेवा हमला, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पर्यावरण दिवस पर लेंगे पौधरोपण का संकल्प : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि नर्मदा जी की स्वच्छता, नर्मदा जी का प्रवाह बना रहे इस दिशा में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। आज की बैठक में हमने तय किया कि पूर्व में जो काम नर्मदा सेवा मिशन के तहत किए जा रहे हैं उनमें जो प्रासंगिक है उन्हें निरंतर करते हुए कई नवीन कार्य प्रारंभ किए जाएं। उन्होंने कहा कि 1 मई को नर्मदा सेवा से जुड़े हुए कार्यकर्ता एकत्रित होकर जनजागरण अभियान शुरू करेंगे। 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय इकोसिस्टम के अनुरूप पौधरोपण का संकल्प लेंगे।

बैठक में ये मंत्री हुए शामिल

अमरकंटक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मप्र सरकार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह, खाद्य अपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ वन अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ने मप्र में नर्मदा सेवा मिशन की प्रगति का प्रस्तुतिकरण की बैठक में भाग लिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button